Bank Holidays in July

Banks Holiday in July : फटाफट निपटा ले बैंकों के काम, इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

Banks Holiday in July : कैलेंडर में जुलाई और अगस्त महीने में लोगों को कुछ काम करने के लिए लगातर 31-31 दिन मिलते हैं। इस बार भी जुलाई महीने में 31 दिन काम तो होंगे, लेकिन Bank इनमें से 15 दिन बंद रहेंगे, यानी बैंकों में अवकाश रहेगा। Bank जुलाई में पर्व के साथ ही शनिवार व रविवार को अवकाश होने के कारण महीने में 15 दिन बंद रहेंगे।

भारतीय रिजर्व बैंक की गाइडलाइन के अनुसार जुलाई में सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक कुल 15 दिन का अवकाश होगा। अगर आपका अगले हफ्ते Bank से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो इन 15 छुट्टियों को ध्यान में रखकर ही निपटा लें। वरना तो आपको परेशानी हो सकती है।

बैंकरों को कुल मिलाकर 9 अतिरिक्‍त छुट्टी मिल रही हैं। इनमें कुछ छुट्टी ही कॉमन हैं यानि पूरे देश में एकसाथ Bank बंद होंगे। कुछ छुट्टी राज्‍यों के हिसाब से हैं। इनके अलावा 6 दिन शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे। यानि करीब 15 दिन छुट्टी पड़ेगी।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के हॉलीडे कैलेंडर के मुताबिक, जुलाई में 6 दिन रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार के चलते बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी होगी, जिसमें कामकाज नहीं होगा। इसी के साथ ही 9 अन्य दिन भी Bank बंद रहेंगे। यह 9 दिन का अवकाश अलग-अलग राज्यों में सरकारी अवकाश को देखते हुए रहेंगे। जुलाई में कुल 15 दिन तक बैंकों का कामकाज नहीं होगा। रथयात्रा, भानु जयंती, बकरीद जैसे त्योहारों के कारण जुलाई में Bank बंद रहेंगे।


जुलाई 2021 में बैंकों के छुट्टियां

12 जुलाई- कांग (रथजात्रा)/रथ यात्रा-भुवनेश्वर और इंफाल।
13 जुलाई- भानू जयंती- गंगटोक।
14 जुलाई- द्रुपका जयंती- गंगटोक।
16 जुलाई- हरेला- देहरादून।
17 जुलाई- यू टिरोट सिंग डे/खरची पूजा – अगरतला/शिलांग।
19 जुलाई- गुरु रिंपोचे की थुंगकर शेचू- गंगटोक।
20 जुलाई- बकरीद- जम्मू, कोच्चि , श्रीनगर और तिरुवनंचपुरम।
21 जुलाई- बकरीद। (ईद-उल-जुहा) आइजोल, भुवनेश्वर, गंगटोक, कोच्चिऔर तिरुवनंतपुरम को छोड़कर अन्य सभी जगहों पर बैंक बंद।
31 जुलाई- केर पूजा- अगरतला।
जुलाई में बैंकों का साप्ताहिक अवकाश
4 जुलाई- रविवार।
10 जुलाई- महीने का दूसरा शनिवार।
11 जुलाई- रविवार।
18 जुलाई- रविवार।
24 जुलाई- महीने का चौथा शनिवार।
25 जुलाई- रविवार।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1