किम जोंग की मौत के दावे के बाद नॉर्थ कोरिया में हाई अलर्ट, बहन संभाल रही सत्ता

नॉर्थ कोरिया (North Korea) के तानशाह किम जोंग उन (Kim jong un) की सेहत को लेकर एक बार फिर अफवाहों और अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। साउथ कोरिया के अधिकारियों ने दावा किया है कि किम जोंग की मौत हो गयी है और अब सत्ता उनकी बहन किम यो जोंग (Kim Yo Jong) के हाथ में है। हालांकि नॉर्थ कोरिया एक्सपर्ट्स का दावा है कि किम जोंग की मौत नहीं हुई है लेकिन वह गंभीर बीमारी के चलते कोमा में हैं। इसी बीच समाचार एजेंसी योनहाप के मुताबिक नॉर्थ कोरिया में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

नॉर्थ कोरिया (NORTH KOREA) से किम जोंग के मारे जाने की इस अफवाह की शुरुआत एक सरकारी विज्ञापन के जरिए हुई है जिसमें स्मोकिंग न करने की सलाह दी गई है। बता दें कि किम जोंग चेन स्मोकर हैं और सार्वजनिक जगहों पर भी स्मोकिंग करते देखे जाते हैं। ऐसे में सुप्रीम लीडर के खिलाफ जाकर ऐसे सरकारी विज्ञापन के सामने आने से अंदाजा लगाया जा रहा है कि किम जोंग अब सत्ता में नहीं रहे हैं। ऐसी ख़बरें हैं कि किम जोंग किसी गंभीर बीमारी के चलते कोमा में हैं और उनकी बहन किम यो जोंग अब सत्ता संभाल चुकी हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक किम जोंग अपने पिता के मुकाबले वेस्टर्न कल्चर को लेकर खुले विचारों वाले थे हालांकि उनकी बहन बिलकुल भी ऐसी नहीं हैं। जानकारों के मुताबिक किन जोंग की सेहत को लेकर सिर्फ दक्षिण कोरिया ने खबर जारी की है, हालांकि वे पहले भी गलत साबित हो चुके हैं। दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति किम डे-जंग के ऑफिसर रह चुके चान्ग सॉन्ग-मिन ने दावा किया था कि किम जोंग उन कोमा में हैं।

विशेषज्ञों का मानना है कि किम यो जोंग के प्रति सतर्क रहने की ज़रुरत है, वे किन जोंग से ज्यादा क्रूर साबित हो सकती हैं। किम से बेहतर शासक की छवि बनाने के लिए वे बड़े फैसले ले सकती हैं। किम जोंग उन को लेकर एक बार फिर एक एक्सपर्ट ने दावा किया है कि दुनिया के सबसे खतरनाक लीडर की मौत हो चुकी है।हो गया बता दें कि 36 साल के नेता 2011 से उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर के पद पर हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1