केरल में गर्भवती हथिनी की मौत के मामले में 1 आरोपी गिरफ्तार,पूछताछ जारी

मल्लापुरम जिले के पलक्कड़ गांव में पटाखों से भरा अनानास खाने के कारण गर्भवती Elephant की मौत हो गयी थी जिस मामले में kerala के वन मंत्री राजू ने इसकी जानकारी देते हुए बताया। पुलिस ने 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है। जिनसे गर्भवती Elephant के मौत के मामले में संदिग्धों से पूछताछ की गई। केरल में घटी इस दर्दनाक घटना के खिलाफ देशभर से विरोध की आवाजें उठ रही हैं।

इस असहनीय घटना के बाद kerala के CM पी विजयन ने बुधवार को कहा था कि कोझिकोड से वन्यजीव अपराध जांच दल को इस मामले की पड़ताल की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि दोषियों को हर हाल में कड़ी से कड़ी सजा होगी। Elephant की मौत के मामले में वन्यजीव संरक्षण कानून की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। कई संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। केरल सरकार ने जांच के लिए वन विभाग की विशेष जांच टीम गठित किया है।

क्या है पूरा मामला ?

इस घटना ने देश को झकझोर कर रख दिया। kerala के साइलेंट वैली नेशनल पार्क की एक गर्भवती Elephant को कुछ लोगों ने पटाखों से भरा अनानास खिला दिया था। अनानास चबाते ही उसमें हुए विस्फोट से Elephant का जबड़ा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। हफ्तेभर बाद 27 मई को मलप्पुरम में वेल्लियार नदी में Elephant की मौत हो गई थी।

इसके बाद आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि Elephant गर्भवती थी। मामला सामने आते ही लोगों में गुस्सा फैल गया। केरल ही नहीं देश के हर कोने से दोषियों को सख्त सजा की आवाज उठी। केरल सरकार ने जांच के लिए वन विभाग की विशेष जांच टीम गठित की है।
इस मामले के सामने आने के बाद kerala के वन विभाग ने ट्वीट कर कहा कि Elephant की मौत के मामले में वन्यजीव संरक्षण कानून की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। कई संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

देश भर में घटना की हो रही निंदा और लोगों के गुस्से के बीच kerala के CM पी विजयन ने बुधवार को कहा था कि कोझिकोड से वन्यजीव अपराध जांच दल को इस मामले की पड़ताल की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि दोषियों को हर हाल में सजा होगी।

डूबने से हुई मौत !

इस मामले में Elephant की पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट के मुताबिक नदी में डूबने और ज्यादा पानी शरीर में जाने के कारण Elephant के फेफड़े ने काम करना बंद कर दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये भी पुष्टि हुई है कि मुंह में धमाके के कारण उसका जबड़ा क्षतिग्रस्त हो गया था। असहनीय दर्द के कारण वह कुछ भी खाने-पीने में असमर्थ थी। अत्यधिक कमजोरी के बाद Elephant नदी में चली गई और वहां डूबने से उसकी मौत हो गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1