विपक्षी एकता को बड़ा झटका! BJP के खिलाफ मोर्चाबंदी में शामिल नहीं होगी TRS

तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के अध्यक्ष और तेलंगाना के CM के. चंद्रशेखर राव ने बुधवार को कहा कि वह 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले गैर-कांग्रेसी और गैर-BJP पार्टियों का राजनीतिक मोर्चा बनाने के पक्ष में बिलकुल नहीं हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल मोर्चे के बजाय देश को TRS की तर्ज पर एक वैकल्पिक एजेंडे की जरूरत है. पार्टी के 21वें स्थापना दिवस की बैठक को संबोधित करते हुए KCR ने कहा कि ‘वाम दलों ने हाल ही में उनसे मुलाकात की थी और केंद्र से BJP को हटाने के लिए एकजुट प्रयास करने का सुझाव दिया था. मैंने उनसे स्पष्ट रूप से कहा कि PM को हटाने या बनाने का विचार गलत था. अंततः लोकतंत्र की जीत होनी चाहिए.’

उल्लेखनीय है कि उनका यह बयान BJP के खिलाफ पिछले कुछ महीनों की उनकी लगातार बयानबाजी से बहुत अलग है. उन्होंने बीते 11 अप्रैल को दिल्ली में धरना दिया था और PM नरेंद्र मोदी से कहा था कि वे किसानों की भावनाओं से न खेलें वरना लोग उनकी सरकार गिरा देंगे. हालांकि, बुधवार को अपने भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि देश को तत्काल एक वैकल्पिक एजेंडे की जरूरत है. उन्होंने कहा कि ‘टीआरएस एक क्षेत्रीय पार्टी है, इसलिए उन्हें टीआरएस को एक राष्ट्रीय पार्टी में बदलने के सुझाव भी आए थे. साथ ही टीआरएस का नाम बदलकर ‘भारतीय राष्ट्र समिति (BRS) रखने के सुझाव भी मिले थे.’

जल्द उभरेगी वैकल्पिक ताकतः केसीआर
उन्होंने कहा, ‘अगर हैदराबाद से देश की दिशा बदल सकती है, तो यह तेलंगाना के लोगों के लिए गर्व का क्षण होगा. यह स्पष्ट करते हुए कि TRS वैकल्पिक एजेंडा तैयार करने और देश को नई दिशा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी, केसीआर ने कहा कि वैकल्पिक ताकत जल्द ही उभरेगी और एक राजनीतिक तूफान पैदा करेगी.’

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1