FOURTH WAVE

दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोविड के केस,24 घंटे में 1490 मरीज मिले, 2 लोगों की मौत

दिल्ली में कोरोना (Corona) के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़े के अनुसार, 1490 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा 2 मरीजों की मौत भी हो गई है। राहत की बात है कि 1070 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। दिल्ली (Delhi) में अब 5250 कोरोना के एक्टिव मामले हो गए हैं।

इससे पहले दिल्ली (Delhi) में बुधवार को कोरोना (Corona) के 1367 मरीज मिले थे। जबकि एक संक्रमित की मौत हो गई थी। राजधानी में 5 अप्रैल से कोरोना (Corona) के मामले बढ़ने शुरू हुए हैं। तब से अब तक कोरोना के कुल 13 हजार 166 नए मरीज मिल चुके हैं। 5 अप्रैल को कोरोना (Corona) के 112 नए मरीज मिले थे और संक्रमण दर 1.05 प्रतिशत थी। मौजूदा समय में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 5250 हो गई है। इनमें से 129 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। 3336 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1