Katrina Vickey Wedding Rajsthan

पंजाब के होशियारपुर की बहू बनेंगी कटरीना कैफ

चर्चित अभिनेत्री कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और अभिनेता विक्की कौशल (Vickey Kaushal) की शादी पर दुनिया भर के लोगों की नजरे हैं। उनकी शादी 9 दिसंबर को राजस्थान के प्रसिद्ध बरवारे किले के रिजार्ट सिक्स सेंसेस में हो रही हैं। इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही हैं। कभी मेहमानों के लिए नो मोबाइल पालिसी की बात कही जा रही है तो कभी कहा जा रहा है कि शादी की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी।
हालांकि, इन सबके बीच बहुत कम लोगों को पता होगा कि शादी के बाद कटरीना पंजाब के मिर्जापुर की बहू बनेंगी। दरअसल, विक्की कौशल (Vickey Kaushal ) के पिता और बालीवुड के जाने-माने एक्शन डायरेक्टर श्याम कौशल मूल रूप से होशियारपुर जिले के मिर्जापुर गांव के रहने वाले हैं। यह गांव कस्बा टांडा उड़मुड़ के नजदीक है।

हाई प्रोफाइल मैरिज के कारण कौशल परिवार के सदस्य फिलहाल मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं। बताया जा रहा है कि विक्की कौशल के चाचा राजेश कौशल परिवार समेत शादी में हिस्सा लेने राजस्थान रवाना हो गए हैं। वे पास के ही गांव धूत खुर्द में रहते हैं।
मिर्जापुर के ग्रामीणों के अनुसार मुंबई में सेटल होने के बाद भी शाम कौशल अपने दोनों बेटों विक्की और सन्नी कौशल के साथ अक्सर गांव आते रहे हैं और लोगों से आम आदमी की तरह घुल-मिलकर रहते हैं। गांव वालों ने कहा को वे विक्की कौशल और कटरीना की शादी से बहुत खुश हैं। उन्हें इस बात का इंतजार है कि कब पर्दे पर इतनी खूबसूरत कटरीना कैफ उनके गांव आती हैं और वे उन्हें पास से देख सकेंगे।

बता दें कि श्याम कौशल ने वर्ष 1978 में मुंबई जाने से पहले टांडा उड़मुड़ के ज्ञानी करतार सिंह यादगारी राजकीय कालेज से बीए और राजकीय कालेज होशियारपुर से एमए इंग्लिश की पढ़ाई की थी। उन्होंने वहां शुरुआती जीवन संघर्ष में बिताया। वह काफी दिनों तक स्टंटमैन का काम करते रहे और बाद में प्रसिद्ध एक्शन डायरेक्टर बने। आज उनके दोनों बेटे विक्की और सन्नी कौशल अभिनेता हैं।
उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के नायक थे विक्की कौशल

विक्की कौशल ने जम्मू-कश्मीर के उरी कस्बे में वर्ष 2016 में हुए आतंकी हमले पर बनाई गई फिल्म उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक में नायक की भूमिका निभाई थी। यह फिल्म वर्ष 2019 में रिलीज की गई। इसका डायलाग ‘हाउ इज द जोश’ को लोग आज भी बहुत पसंद करते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1