BIHAR MLC ELECTION 2022- उत्तर प्रदेश चुनाव के परिणाम के बाद अब बिहार में भी एमएलसी एलेक्शन का बिगुल बज चुका है और इसी के साथ एक बार फिर से क्षेत्र में चुनावी हलचल देखी जा सकती है। जी हां आज हमारी nvr की टीम पहुंची बिहार की राजधानी पटना के बाढ़ क्षेत्र में जहां सभी के चहेते और झुझारू नेता कर्णवीर सिंह यादव (Karn veer singh yadav) जिन्हें लोग लल्लू मुखिया (Lallu Mukhiya) जी के नाम से भी जानते हैं एक निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर ताल ठोक रहे हैं।

नामांकन में उमड़ी भीड़ से तो यही लगा की इस हाई प्रोफाइल सीट पर मुकाबला किसी भी प्रत्याशी के लिए आसान नहीं होने जा रहा है। ज्ञात हो, की यही करणवीर सिंह यादव (Karn veer singh yadav) साल 2019 में बाढ़ विधानसभा से निर्दलीय प्रतिसहि के तौर पर चुनाव लड़ चुके हैं, जहाँ उनका प्रदर्शन काबिले तारीफ़ था, हालाँकि वो सीट उस वक़्त बीजेपी की झोली में चली गयी थी वो भी मामूली अंतर् से। करणवीर सिंह यादव जी के नामांकन के दौरान समर्थकों का जनसैलाब अविश्वसनीय था।

अविश्वसनीय इसलिए भी चूँकि इस चुनाव में आम जनता वोट डालने नहीं आती बल्कि उन्ही के चुने गए त्रिस्तरीय सदन के नुमाइंदे होते हैं। नामांकन उपरांत पटना स्थित भारतीय नाट्य कला केंद्र में उमड़े जनसैलाब को देख क्र करणवीर सिंह यादव भावुक हो गए लेकिन जब उनसे पूछा गया की कहीं जीतने के बाद किसी और दल में तो सम्मिलित नहीं हो जाएंगे, तो बड़ी सादगी से बोले की सर्वसमाज के कल्याण के लिए जो भी आवश्यक होगा मैं करूँगा।
चुनाव के विश्लेषण के सवाल पर कर्णवीर सिंह यादव (Karn veer singh yadav) ने बड़ी ही शालीनता से कहा कि किसी भी चुनाव को जितने के लिए जरूरी नही की आप किसी बड़ी पार्टी विशेष से तालुकात रखते हो। इतिहास गवाह है कि जनता चाह ले तो सत्ता परिवर्तन तक कर सकती है फिर चाहे प्रत्याशी निर्दलीय ही क्यों ना हो और यहां के जनसैलाब को देख कर ये कहना कोई अतिशयोक्ति नही होगा कि जनता ने अपना एमएलसी लल्लू मुखिया जी को चुन लिया है।