SURRENDERED IN FRONT OF SONIA

क्या करौली हिंसा के आरोपियों के घर पर चलेगा बुलडोजर? सीएम गहलोत ने दिया ये जवाब

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok gehlot) ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) पर हमला बोला है। खरगोन को लेकर उन्होंने एमपी (MP) सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आपके पास क्या अधिकार है कि दंगे भड़काने का आरोप लगाकर मकान तोड़ रहे हैं। ये अधिकार तो सीएम (CM) और पीएम (PM) को भी नहीं है। आप बिना किसी जांच के, बिना किसी को दोषी ठहराए हुए उसका मकान तोड़ दो। उसमें कई निर्दोष भी हैं। सीएम गहलोत (CM Ashok gehlot) ने कहा कि एक तरफ करौली हिंसा मामले में हमसे कह रहे हैं कि निर्दोष को पकड़ रहे हैं। तो क्या राजस्थान सरकार भी बुलडोजर चला दे क्योंकि वो गिरफ्तार हो गए. क्या बीतती होगी उन पर।

सीएम गहलोत (CM Ashok gehlot) ने कहा कि किस रूप में मकान गिराए गए ये अधिकार किसी के पास नहीं। कानून का राज नहीं रहेगा तो सबको भुगतना पड़ेगा एक न एक दिन। उन्होंने कहा कि आज जो खुश हो रहे हैं उनको भी भुगतना पड़ेगा। कानून की धज्ज्यियां उड़ा रहे हैं। लोकंतत्र और संविधान को खतरे में डाल दिया। क्या हो रहा है देश में? ये देशवासियों को समझना पड़ेगा कि देश किस दिशा में जा रहा है। देश के हालात बहुत खराब है।’
तेजस्वी सूर्या पर भी निशाना साधा
तेजस्वी सूर्या पर भी सीएम गहलोत (CM Ashok gehlot) ने हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘नाम तो तेजस्वी है लेकिन यहां किस काम के लिए आए। मैंने कहा था कि ये लोग आग लगाने आए हैं। इन लोगों ने इश्यू पकड़ रखा है करौली का। हम चिंतित थे राम नवमी को लेकर। राजस्थान में तो राम नवमी पर फूल बरसाए जबकि देश के दूसरे राज्यों में दंगे हुए।’ मुख्यमंत्री ने कहा कि हम संविधान की शपथ लेते हैं। शपथ से बंधे हैं। क्या उससे अलग कर सकते हैं। आज संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। मुल्क किस दिशा में जाएगा किसी को नहीं पता। हमारे यहां तो वसुधैव कुटंबकम की बात की गई। इस देश का लोहा दुुनिया मानती है। हम नहीं चाहते कि ये देश खत्म हो. इस मुल्क में विचारधारा की लड़ाई है।’
सीएम गहलोत (CM Ashok gehlot) ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Ghandi) कहते हैं कि ये विचारधारा की लड़ाई है। किसी ने कहा कि संघ बीजेपी खत्म हों, तब राहुल गांधी ने कहा कि आप गलत कहते हो हमारी विचारधारा की लड़ाई है। हमारी विचारधारा लोकतंत्र को बचाने की है। दूसरी तरफ लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। गाांधी जी ने कहा कि अगर आप को संशय हो तो ये देखो कि इससे गरीब का भला हो रहा है या नहीं।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1