COMMENTED ON INDIRA GANDHI

कंगना रनौत ‘कृषि कानूनों’ के वापस लिए जाने के हुईं खिलाफ, अब इंदिरा गांधी को लेकर कही ये बात

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) उन बॉलीवुड सेलेब्स में से हैं, जो किसी भी मुद्दे पर बेबाकी के साथ अपनी राय रखती हैं. अपने इसी अंदाज के चलते अक्सर कंगना विवादों में भी घिर जाती हैं. बीते दिनों अलग-अलग मुद्दों के चलते अभिनेत्री विवादों में रहीं. अब, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के तीनों कृषि कानूनों (Farm Law) के वापस लिए जाने पर भी कंगना रनौत ने प्रतिक्रिया दी है. कंगना का मानना है कि सरकार इस बिल को वापस लेकर गलत का साथ दे रही है.

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कंगना रनौत ने कृषि कानूनों के वापस लिए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- ‘अगर धर्म बुराई पर जीत प्राप्त करता ह तो वह उसे बेअसर कर देता है. लेकिन, जब बुराई धर्म पर विजय प्राप्त करती है तो वह भी बुराई बन जाती है. गलत का साथ देना आपको भी गलत ही बन देता है.’

कंगना रनौत ने ये बात एक ट्वीट के जवाब में लिखा था. जिसमें पीएम मोदी की मंशा को अच्छा बताया गया है. इसमें लिखा है- ‘पीएम मोदी की मंशा अच्छी है. वह पग का बहुत सम्मान करते हैं. लेकिन, जो ताकतें जमीन पर विरोध कर रही थीं वे इसे अपनी ताकत के आगे आत्मसमर्पण के तौर पर देखेंगी. इतिहास इस बात को प्रमाणित करता है कि जुझारू लोगों की गलत मांगों को पूरा करना केवल और अधिक आक्रमकता को प्रोत्साहित करता है.’

वहीं एक अन्य पोस्ट में कंगना रनौत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के तारीफों के पुल बांधे हैं. कंगना अपनी पोस्ट में लिखती हैं- ‘खालिस्तानी आतंकवादी आज भले ही सरकार का हाथ मरोड़ रहे हों, लेकिन एक महिला को नहीं भूलना चाहिए एकमात्र महिला प्रधानमंत्री ने इनको अपनी जूती के नीचे क्रश किया था. उन्होंने उन्हें अपने जीवन की कीमत पर मच्छरों की तरह मसल कर रख दिया, लेकिन देश के टुकड़े नहीं होने दिए.’

कंगना आगे लिखती हैं- ‘यहां तक कि उनकी मौत के दशकों बाद भी, आज भी उनके नाम से कांपते हैं ये. इनको वैसा ही गुरु चाहिए. खालिस्तानी आंदोलन के उदय के साथ उनकी कहानी पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक है. बहुत जल्दी आपके लिए लेकर आ रहे हैं #Emergency.’

1 thought on “कंगना रनौत ‘कृषि कानूनों’ के वापस लिए जाने के हुईं खिलाफ, अब इंदिरा गांधी को लेकर कही ये बात”

  1. Pingback: कंगना रनौत ‘कृषि कानूनों’ के वापस लिए जाने के हुईं खिलाफ, अब इंदिरा गांधी को लेकर कही ये बात – Newsplus

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1