कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा आरोप, ‘गाय की तस्करी से पैसे कमाता था ममता बनर्जी का परिवार, मेरे पास सबूत’

CBI ने कोयला तस्करी के मामले में TMC सांसद और ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के भतीजे अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee news) की पत्नी को नोटिस जारी किया है। रविवार दोपहर अभिषेक बनर्जी के घर पहुंची CBI टीम ने अभिषेक की पत्नी रुजिरा नरूला (Abhishek Banerjee wife) को यह नोटिस दिया। बताया जा रहा है कि जल्द ही उनसे इस मामले में पूछताछ हो सकती है। दूसरी तरफ BJP ने कहा है कि कोयला तस्करी तो सिर्फ एक बानगी है, CM (ममता बनर्जी) का परिवार गाय की तस्करी में भी शामिल रहा है और उससे खूब पैसे कमाए हैं।

अभिषेक बनर्जी से जुड़े आरोपों पर एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए BJP महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ‘ट्रक के ट्रक रोज कोयला निकाला जाता था, जो बाहर भी जाता था। ये तो सिर्फ कोयला तस्करी की बात है, मेरे पास तो गाय की तस्करी के पैसे का कैसे लेनदेन हुआ है इसके भी सबूत हैं। आने वाले समय में वो भी पता लगेगा कि किस तरह CM (ममता बनर्जी) के परिवार के लोग गाय की तस्करी से पैसे कमाते थे।’

नोटिस की टाइमिंग को लेकर किए गए सवाल पर विजयवर्गीय ने कहा, ‘CBI की जांच का चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है। CBI को जब तथ्य मिलेंगे तब वो समन देंगे। अभिषेक के ससुराल के लोग इसमें (कोयला तस्करी) शामिल हैं। कई IAS, IPS भी इसमें शामिल हैं। मेरे पास सारे कागजात हैं।’

CBI के नोटिस पर अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, ‘आज दोपहर 2 बजे सीबीआई ने मेरी पत्नी के नाम एक नोटिस भेजा है। मुझे देश के कानून पर पूरा भरोसा है। हालांकि अगर उन्हें लगता है कि वह ऐसे तरीकों से हमें डरा सकते हैं, तो वे गलतफहमी में हैं। हम कभी भी झुकने वालों में से नहीं हैं।’

दिलचस्प है कि CBI का यह समन ऐसे समय आया है जब अभिषेक बनर्जी ने हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ मानहानि केस किया था। अभिषेक की अपील पर अमित शाह को समन जारी किया गया है और स्पेशल MP/MLA कोर्ट ने उन्हें 22 फरवरी को व्यक्तिगत तौर पर या वकील के जरिए पेश होने को कहा है। अभिषेक बनर्जी के वकील संजय बसु ने यह दावा किया था कि अमित शाह ने कोलकाता में BJP की एक रैली के दौरान TMC सांसद के खिलाफ अपमानजनक बयान दिए थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1