Lord Ganesha Puja

भगवान गणेश की पूजा करने से नौकरी और शिक्षा से जुड़ी परेशानियां होंगी दूर

Lord Ganesha Puja: हिंदू मान्यताओं के अनुसार कोई भी शुभ कार्य करने से पहले Lord Ganesha की पूजा की जानी जरूरी है। बुधवार (Wednesday) को पूरे विधि विधान के साथ भगवान गणेश की पूजा की जाती है। भगवान गणेश भक्तों पर प्रसन्न होकर उनके दुखों को हरते हैं और उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। Lord Ganesha खुद रिद्धि-सिद्धि के दाता और शुभ-लाभ के प्रदाता हैं। वह भक्‍तों की बाधा, सकंट, रोग-दोष और दरिद्रता को दूर करते हैं। शास्‍त्रों के अनुसार श्री गणेश जी की विशेष पूजा का दिन बुधवार है। कहा जाता है कि बुधवार को गणेश जी की पूजा और कुछ उपाय करने से समस्‍याएं दूर होती हैं। बुधवार के दिन गणेश पूजा का विशेष फल बताया गया है. गणेश जी को विघ्नहर्ता भी कहा गया है। जिन लोगों के जीवन में किसी भी प्रकार की बाधा बनी हुई है उनके लिए बुधवार की पूजा विशेष फल देने वाली साबित हो सकती है।

मान्यता है कि Ganesha Ji की पूजा करने से राहु की अशुभता को दूर किया जा सकता है। Ganesha Ji की पूजा करने से राहु के शुभ फलों में वृद्धि होती है। पंचांग और ज्योतिष गणना के अनुसार इस बुधवार को वृष राशि में राहु और मंगल की युति से अंगारक योग बना हुआ है। इसलिए इस दिन गणेश जी की पूजा करने से इस योग के अशुभ प्रभावों को भी कम किया जा सकता है।

भगवान Ganesha Ji को बुद्धि का दाता भी कहा गया है। गणेश जी का संबंध शिक्षा और ज्ञान से भी है। जिन लोगों के जीवन में शिक्षा संबंधी बाधा बनी हुई है उन्हें बुधवार को गणेश जी की पूजा करनी चाहिए। साथ ही Ganesha Ji की पूजा नौकरी और करियर की बाधाओं को दूर करने में भी सहायक है। बुधवार के दिन सुबह स्नान करने के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण कर Ganesha Ji की पूजा आरंभ करें। पूजा आरंभ करने से पूर्व गणपति बप्पा को दुर्वा घास और उनके प्रिय चीजों का भोग लगाएं। पूजा का समापन गणेश आरती से करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1