JNU में छात्रों का जोरदार हंगामा, बीमार प्रोफेसर और डीन की एंबुलेंस को रोका

दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) में सोमवार को लेफ्ट समर्थित छात्रों ने जमकर हंगामा किया। जानकारी के मुताबिक, हॉस्टल की फीस बढ़ाने और बिजली शुल्क में वृद्धि का छात्र विरोध कर रहे हैं। छात्रों के प्रदर्शन की वजह से डीन जगदीश कुमार और प्रोफेसर उमेश कदम बीमार पड़ गए। गुस्साए छात्रों ने एंबुलेंस को रोक दिया। एंबुलेंस के आगे खड़े होकर छात्रों ने हंगामा किया और नारेबाजी। प्रदर्शनकारी छात्र काफी देर तक एंबुलेंस को रोके रखे।

इंटर हॉस्टल एडमिनिस्ट्रेशन (IHA) के मीटिंग स्थल के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने जमकर हंगामा किया। छात्रों ने जेएनयू प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। अभी हाल में जेएनयू प्रशासन ने विश्वविद्यालय के हॉस्टल और बिजली बिल के शुल्क में बढ़ोतरी की है। छात्र इसे वापस लेने की मांग कर रहे हैं।

वैसे भी JNU किसी न किसी बहाने सुर्खियों में रहा है। इससे पहले अपनी मांगों को लेकर JNU प्रशासन के खिलाफ लेफ्ट विंग के छात्र मार्च 2019 में सात दिन की भूख हड़ताड़ पर बैठ गए थे। छात्रों ने कुलपति एम जगदीश कुमार के आवास का भी घेराव किया था। जबकि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के छात्रों ने इसका विरोध किया था। छात्रों का आरोप था कि लेफ्ट विंग के छात्रों ने कुलपति आवास का गेट तोड़ दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1