एक बार फिर घाटी में आतंकियों ने नापाक इरादों से गोलीबारी की है। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मंगलवार को आतंकियों ने एक स्कूल को निशाना बनाया है। हालांकि, इस हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। लेकिन सिक्योरिटी फोर्सस अलर्ट हो गई हैं। इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
बता दें, आतंकियो ने ये हमला स्थानीय छात्रों को डराने के मकसद से किया है। दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के द्रबगम में 10वीं क्लास का परीक्षा केंद्र बने स्कूल में 6 से 7 राउंड फायर किया। यहां सेंटर की सुरक्षा में सीआरपीएफ और लोकल पुलिस को तैनात किया गया है।
आतंकियों की इस नापाक हरकत के बाद इलाके में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी गई है। पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। इस हमले में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं आई है।