कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पति, पत्नी और वो’ की शूटिंग में बिजी हैं। ये तीनों आपको जल्द ही गोविंदा-रवीना टंडन के सुपरहिट सॉन्ग ‘अखियों से गोली मारे’ के रीमेक में दिखेंगे।
बता दें, इस गाने को कोरियोग्राफ मशूहर कोरियोग्राफर फराह खान करेंगी। फराह खान के फिल्म का हिस्सा बनने को लेकर निर्देशक मुदस्सर अजीज काफी उत्साहित हैं। इस बारे में अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए उन्होंने कहा, फराह खान इस गाने को कोरियोग्राफ करेंगी। उनके फिल्म का हिस्सा बनने से मैं बहुत ही खुश हूं क्योंकि उन्होंने मेरे असिस्टेंट डायरेक्टर से लेकर लेखक और अब निर्देशक बनने तक के सफर को करीब से देखा है।
गौरतलब है कि पति पत्नी और वो वर्ष 1978 में प्रदर्शित बी आर चोपड़ा की फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ का रीमेक है। फिल्म में संजीव कुमार समेत विद्या सिन्हा और रंजीता लीड रोल में नजर आए थे। यह फिल्म इस साल 06 दिसंबर को रिलीज होगी।