जितेंद्र सिंह बबलू को BJP ने निकाला, रीता बहुगुणा जोशी ने किया था विरोध

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार को प्रयागराज की सांसद रीता बहुगुणा जोशी का घर जलाने के आरोपी पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह बबलू की सदस्यता निरस्त कर दी. पार्टी के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी हिमांशु दुबे ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह बब्लू की पार्टी से सदस्यता निरस्त कर दी है.

बता दें कि फैजाबाद की बीकापुर विधानसभा सीट के पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह उर्फ बबलू ने 4 अगस्त को BJP की सदस्यता ली थी. जितेंद्र सिंह बबलू का BJP में आना इसलिए चर्चा में रहा, क्योंकि वह रीता बहुगुणा जोशी के घर जलाने वाले कांड में आरोपी हैं.

इसको लेकर रीता जोशी ने आपत्ति भी जतायी थी और मांग की थी कि बबलू की सदस्यता निरस्त की जाये, खत्म की जाये. उन्होंने इसे लेकर बीते दिनों लखनऊ आये राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात भी की थी, तभी संकेत मिल गया था. बबलू की सदस्यता नहीं बचेगी.

दरअसल, बबलू 2007 के विधानसभा चुनाव में बसपा के टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. इसके बाद तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रीता बहुगुणा जोशी की तरफ से तत्कालीन CM मायावती के खिलाफ कथित तौर पर की गयी, एक अभद्र टिप्पणी के बाद उनके घर को जलाये जाने की कोशिश की गयी थी, जिसका आरोप बसपा विधायक बबलू सिंह पर लगा था.

15 जुलाई 2009 को रीता बहुगुणा जोशी के घर को जलाये जाने के मामले में जितेंद्र सिंह पर हुसैनगंज थाने में एक FIR भी दर्ज हुई थी. जांच में उनका नाम सामने आने के बाद बबलू की गिरफ्तारी भी हुई थी. उस समय प्रेमप्रकाश लखनऊ के SSP और हरीश कुमार एसपी पूर्वी थे.

इस मामले बबलू के अलावा BSP नेता इंतजार आब्दी का नाम भी सामने आया था. तब राज्य सरकार ने आब्दी को राज्यमंत्री का दर्जा भी दिया था. इससे पहले BSP सरकार में जितेंद्र सिंह उर्फ बबलू को वाई श्रेणी की सुरक्षा भी दी गयी थी. अयोध्या के रहने वाले जितेंद्र सिंह उर्फ बबलू 2007 में विधायक बने.

बाद में BSP से निकाले जाने बाद वह पीस पार्टी में शामिल हो गये थे. इधर कुछ महीनों से वह लगातार BJP में संपर्क बनाये हुए थे, लेकिन पार्टी तय नहीं कर पा रही थी कि इन्हें शामिल किया जाये या नहीं. वहीं अचानक एक कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की उपस्थिति में पार्टी में उनको शामिल कर लिया गया था.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1