Bihar Election 2020

बिहार का रण: बड़ी खबर- नीतीश- मांझी में हो गयी डील

इस वक्त की बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से आ रही है, जहां महागठबंधन छोड़कर बाहर हुए जीतन राम मांझी की NDA में एंट्री को लेकर डील पक्की हो गई है। जानकारी के अनुसार, बिहार के पूर्व CM जीतन राम मांझी और Nitish Kumar के बीच उनकी दोबारा से NDA में एंट्री को लेकर बात बन गई है। अब यह मामला सिर्फ BJP के कारण फंसा है। BJP की ओर से हरी झंडी मिलते ही मांझी की NDA में प्रवेश की औपचारिकताओं को पूरा कर लिया जाएगा।

मांझी ने मांगी थी 15 सीट
गुरुवार को इस खबर के आने के बाद मांझी नीतीश से मुलाकात करने उनके आवास भी गए हैं, जहां दोनों नेताओं के बीच बात चल रही है। विश्वस्त सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार नीतीश कुमार हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को विधानसभा चुनाव में 9 से 12 सीट देने को तैयार हैं, जबकि मांझी ने बिहार विधानसभा चुनाव की 15 सीटों की डिमांड रखी थी। मांझी ने इसके तहत मगध क्षेत्र में BJP की कोटे वाली कुछ सीटों की मांग रखी थी, जिस पर उनकी BJP के नेताओं से भी अंतिम दौर में बातचीत चल रही है।


31 अगस्त को हो सकता है औपचारिक ऐलान
जानकारी के अनुसार, जीतन राम मांझी ने NDA में शामिल होने के दौरान BJP नेताओं की उपस्थिति की भी मांग रखी है और इसको लेकर फैसला जल्दी आ सकता है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि मांझी 31 अगस्त तक NDA में वापस शामिल होंगे। मांझी ने हाल में ही Mahagathbandhan में तवज्जो नहीं मिलने के कारण खुद को अलग कर लिया था। आपको बता दें कि Jitan Ram Manjhi हम से खुद इकलौते विधायक हैं जबकि उनके बेटे संतोष मांझी पार्टी के एमएलसी हैं। सभी की निगाहें फिलहाल आज हो रही Nitish Kumar और मांझी की मुलाकात पर टिकी हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1