SP BJP SUPPORTERS FIGHT

नामांकन करने से रोकने पर कन्नौज में भिडे भाजपाई-सपाई, जमकर चले ईंट-पत्थर

कन्नौज। सदर कोतवाली के मोहल्ला ग्वाल मैदान स्थित ग्राम्य विकास बैंक में चुनाव के लिए बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल किए जाने थे। यहां नामांकन करने पहुंचे सपा प्रत्याशी को देखते ही भाजपाइयों की उनसे झडप होने लग गई। भाजपाइयों द्वारा नामांकन पत्र छीनने का आरोप लगाते हुए सपाइयों ने हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के सैकडों समर्थक बैंक के बाहर एकत्रित हो गए और हाथापाई करते हुए एक-दूसरे से भिड गए। दोनो ओर से जमकर ईंट-पत्थर भी चले। मामले की जानकारी मिलने पर आला अफसर फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और काफी प्रयास के बाद बवाल को शांत करने में सफल हो सके।

उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम्य विकास बैंक के चुनाव के नामांकन के दौरान कन्‍नौज में हंगामा हो गया। नामांकन के दौरान पक्षपात का आरोप लगाते हुए सपा और भाजपा समर्थक आमने सामने हो गए। सपा विधायक से भी धक्का मुक्की हुई। देखते ही देखते पत्थरबाजी भी शुरू हो गई। सपा खेमे से आरोप लगाया गया के भाजपा समर्थकों ने सपा उम्मीदवार का पर्चा छीन लिया है।


घटनाक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेश ग्राम्य विकास बैंक के अध्यक्ष पद के लिए एक सितम्बर को चुनाव होना है। जिसके लिए बुधवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई। नामांकन के पहले ही दिन ग्वाल मैदान मोहल्ला स्थित ग्राम्य विकास बैंक में पर्चा दाखिल कराने पहुंचे भाजपा और सपा समर्थक एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए हाथापाई कर बैठे। जिसके बाद वहां मौजूद पुलिस कर्मियों की नियंत्रण से हालात बाहर हो गए। दोनों दलों के बडी तादात में समर्थक ग्वाल मैदान पहुंच गए और एक-दूसरी पार्टी के नेताओं के साथ हाथापाई करने लगे। कुछ युवक हाथों में पत्थर लेकर आ गए और सामने खडे नेताओं और कार्यकर्ताओं पर फेंकने लगे। जवाब में दूसरे पक्ष से भी पथराव किया गया। ईंट-पत्थर चलने पर स्थिति इतनी बिगड गई कि पुलिस कर्मियों को भी इधर-उधर भाग कर खुद को बचाना पडा। यह सब उपद्रव एसडीएम सदर अपूर्वा यादव के सामने होता रहा।

जानकारी मिलने पर एडीएम गजेंद्र कुमार भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। एडीएम के साथ भारी फोर्स देख कर दोनो पक्षों के उपद्रवी कार्यकर्ता इधर-उधर खिसक गए। हंगामा कर रहे युवकों को पुलिस ने लाठी पटकर दूर तक खदेड दिया।

तनाव को देखते हुए तैनात किया गया भारी फोर्स
ग्राम्य विकास बैंक के अध्यक्ष पद के चुनाव में नामांकन के दौरान हुए बवाल को लेकर सपा और भाजपा नेताओं व उनके समर्थकों के बीच भारी तनाव है। ऐसे में बैंक के बाहर व आसपास क्षेत्र में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। बैंक के आसपास किसी प्रकार से भीड एकत्र न हो पाए, इस बात के पुलिस कर्मियों को सख्त निर्देश दिए गए है।

भाजपाइयों ने प्रशासन पर लगाए लापरवाही के आरोप
नामांकन के दौरान हुए उपद्रव और पत्थरबाजी की घटना को लेकर भाजपा नेताओं ने ही प्रशासनिक अफसरों पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए। हंगामे के दौरान भाजपाइयों के निशाने पर एसडीएम सदर अपूर्वा यादव रहीं। भाजपइयों ने उनको व पुलिस प्रशासन को निशाने पर लेते हुए नारेबाजी भी की। उधर सपा नेताओ ंने भी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

सपाइयों ने बैंक के बाहर ही दिया धरना
ग्राम्य विकास बैंक के चुनाव में नामांकन न करने देने का आरोप लगाते हुए सपा के सदर विधायक अनिल दोहरे, पूर्व ब्लाॅक प्रमुख नवाब सिंह यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि संजू कटियार आदि की अगुवाई में बडी तादात में कार्यकर्ताओं ने बैंक के बाहर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिससे वहां मौजूद पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के हाथ-पांव फूल गए।

पथराव में कई गाडियां हुई क्षतिग्रस्त
नामांकन प्रक्रिया के दौरान सपाइयों और भाजपाइयों के बीच हुए बवाल के दौरान जमकर ईंट-पत्थर चले। पथराव के गांव मोहल्ले में घरों के बाहर खडीं कारें व बाइकें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। जो वाहन क्षतिग्रस्त हुए, उनमें से अधिकांश वाहन नेताओं की वजाए उस मोहल्ले में रहने वालों के हैं। वाहन क्षतिग्रस्त होने के कारण मोहल्ले वासियों में नेताओं और कार्यकर्ताओं के प्रति रोष दिखाई दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1