जियो ने यूपी पूर्वी क्षेत्र में जोड़े आठ लाख से अधिक उपभोक्ता

ट्राई ने अगस्त 2019 की नई रिपोर्ट जारी की है। जिसके अनुसार उत्तर प्रदेश पूर्वी क्षेत्र में, जियो ने अगस्त माह (2019) में जुलाई की तुलना में सबसे ज्यादा उपभोक्ता जोड़े हैंI जबकि बाकी सब टेलीकॉम कंपनियों जैसे एयरटेल, वोडा-आईडिया और बीएसएनएल ने उपभोक्ता खोये हैं।

विस्तृत नेटवर्क और किफायती प्लान्स की वजह से जियो ने अगस्त 2019 में 804672 ग्राहक जोड़े हैं। वहीं, टेलीकॉम क्षेत्र की दिग्गज कंपनी -वोडा-आईडिया ने अगस्त माह में सबसे ज्यादा ग्राहक खोये हैं। जहां वोडा-आईडिया ने 281606 उपभोक्ता खोये, वहीं दूसरी बड़ी कंपनी एयरटेल ने 1211 उपभोक्ता खोये हैं। सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर बीएसएनएल के भी गाहकों में कमी आई हैं। बीएसएनएल ने इसी अवधि में 64710 उपभोक्ता खोये हैं।

ट्राई की इसी रिपोर्ट के अनुसार देशभर में जियो ने अगस्त 2019 में सबसे अधिक उपभोक्ता जोड़े हैं। इस अवधि में लगभग 84.45 लाख नए उपभोक्ता जुड़े हैं। इसी अवधी में वोडा-आईडिया ने 49.56 लाख और एयरटेल ने 5.61 लाख उपभोक्ता पूरे देश में खोये हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1