विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड का सियासी पारा गर्म, BJP नेता के बागी तेवर

जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं झारखंड(Jharkhand) का सियासी माहौल गर्माता जा रहा है, बात जमशेदपुर(Jamshedpur) से सटी बहरागोड़ा (Baharagora) विधानसभा सीट की करें, यहां बीजेपी के तीन कद्दावर नेता आमने-सामने हैं। सबसे पहले बात करते हैं, JMM से वर्तमान विधायक कुणाल सारंगी की, जिन्होनें हाल फिल्हाल में ही बीजेपी ज्वाइन की है, और यही भूचाल की वजह भी बने हुए हैं। दूसरी तरफ हैं बीजेपी के नेता समीर महंती जो अब पूरी तरह से दल बदल का मन बना चुके हैं।

खबर है कि समीर महंती के समर्थक और बीजेपी कार्यकर्ता गोपाल, लक्ष्मण और मोहन कर्मकार पार्टी से नाराज चल रहे हैं, वजह है चुनाव से ठीक पहले एक बाहरी नेता को लाकर उम्मीदवार बना देना, जी हां पार्टी के लोगों की माने तो ये कहीं से उचित नहीं कि 5 साल तक विधानसभा क्षेत्र के लिए समर्पित कार्यकर्ताओं की अनदेखी करके बीजेपी बाहरी कैंडिडेट को टिकट दे दे।

अब जब महंती दल बदलने का मन बना चुके हैं तो पहले वो जनता का मूड जानना चाहते हैं, इसके लिए उन्होंने दिवाली के दिन अनोखी पहल की, जनता से मत देकर अपनी राय बताने को कहा। समीर महंती दल बदलने की राय जानने के लिए जनता बीच निकल पड़े हैं, पूरे काडर ने साथ मिलकर मतपेटी बनाई, जो पहले चरण में 20 पंचायत में जाएगी। लोगों से तीन सवाल किए गए हैं, जो भरकर मतपेटी में डालना होगा, जिसकी शुरुआत दिवाली के दिन से हो गई है।

Courtesy:- Renuka Trivedi (Bureau Chief)

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1