बिहार(Bihar) के बेतिया जिले (Bettiah) में रविवार को शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं है । आपको बता दे बिहार के बेतिया जिले के रामलखन सिंह महाविघालय डिग्री कॉलेज के मैदान में छात्रों ने एक साथ बैठकर परीक्षा देते दिखाई दिए । इस दौरान कॉलेज प्रबंधन ने सफाई देते हुए कहा कि कॉलेज की क्षमता सिर्फ 2000 छात्रों की ही है और यहां पर 5000 छात्रों का सेंटर बनाया गया है । जिसके कारण छात्रों को सीढ़ियों और खुले मैदान में बैठकर परीक्षा देनी पड़ी ।
बताया जा रहा है कि कॉलेज में स्नातक की तीसरे साल की परीक्षाएं हो रही थी । उसी दौरान ये तस्वीरें ले ली गईं । कॉलेज के नियंत्रक का कहना है कि प्रबंधन की ओर से कॉलेज में परीक्षा भवन बनाने की मांग को लेकर प्रशासन को पत्र भी लिखा गया था । बावजूद इस समस्या का समाधान करने के प्रशासन ने यहां पर एक साथ इतने छात्रों का सेंटर बना दिया । बेतिया जिला प्रशासन की ओर से इस मामले में कोई बयान नहीं आया है।