दूसरे चरण में सीएम, मंत्री और पूर्व नक्सली मैदान में, 7 दिसंबर को है वोटिंग

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान तो शांतिपूर्ण ढंग से पूरा हुआ जनता ने बढ़चढ़ कर मतदान में हिस्सा भी लिया। अब सभी राजनीतिक दल दूसरे चरण की चुनौती के लिए तैयार हैं। आपको बता दें दूसरे चरण में 20 सीटों पर 7 दिसंबर यानी कल मतदान होंगे। विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण काफी खास माना जा रहा है क्योंकि इसमें मुख्यमंत्री, मंत्री, दलबदलू विधायक, पूर्व मंत्री, पूर्व आईपीएस और पूर्व नक्सली अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। सबसे रोचक मुकाबला जमशेदपुर पूर्वी सीट में होने वाला है। इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ बीजेपी के बागी नेता सरयू राय निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, मंत्री रामचंद्र सहिस, पूर्व आईपीएस रेजी डुंगडुंग, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा भी विभिन्न सीटों से ताल ठोंक रहे हैं।

आपको बता दें भाकपा माओवादी के झारखंड रीजनल कमेटी का सचिव रहा 15 लाख रुपए का इनामी कुंदन पाहन तमाड़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहा है। कुंदन पाहन ने मई 2017 में सरेंडर किया था। उस पर पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा, सांसद सुनील महतो, डीएसपी प्रमोद कुमार और इंस्पेक्टर फ्रांसिस इंदवार की हत्या समेत अन्य 77 हत्या के मामले दर्ज हैं।

आपको बता दें जहां सबसे ज्यादा जमशेदपुर पूर्वी-पश्चिमी में 20-20, सबसे कम सरायकेला सीट से 7 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। तो वहीं पूर्वी सिंहभूमि जिले के छह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 90 उम्मीदवार हैं। इसके साथ ही घाटशिला से प्रत्याशियों की संख्या 16 होने के कारण दो ईवीएम का उपयोग किया जाएगा। इसी तरह मझगांव में भी दो ईवीएम का उपयोग होगा। जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिमी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में भी दो-दो ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1