उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के झांसी जनपद(Jhansi) में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक ही परिवार के 4 लोगों की झुलसने से मौत हो गयी, झांसी के सीपरी बाजार थाना इलाके में स्थित एक मकान में भीषण आग लग गई, मिली जानकारी के मुताबिक प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है, बिजली के वजह से जो आग लगी वो देखते ही देखते पूरी मकान में फैल गयी, आग ने इनता भयावाह रूप धारण कर लिया कि पूरे परिवार के 4 लोगों की झुलसने से मौत हो गयी है।
हासदे के बाद से ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टन के लिए भेजा है और हादसे की जांच की जा रही है। बता दें कि घटना में एक शख्स गंभीर रूप से घायल है, जबकि 4 लोगों को पड़ोसियों ने सीढ़ी लगाकर बचाया। स्थानीय लोग इस हादसे के पीछे किसी बड़ी साजिश की आशंका भी व्यक्त कर रहे हैं।