अब मायावती भी लेंगी बौद्ध धर्म की दीक्षा

बहुजन समाज पार्टी (BSP) के संस्थापक बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर(B. R. Ambedkar) के पग चिन्हों पर चलते हुए अब बसपा सुप्रीमो मायावती(BSP supremo Mayawati) बौद्ध धर्म की दीक्षा लेंगी। नागपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने इस बात का ऐलान किया, अपने भाषण में मायावती ने कहा कि सही समय आने पर वो इसका ऐलान करेंगी। मायावती ने कहा, “बाबासाहेब ने निधन से पहले धर्म परिवर्तन किया था, अब आप सोचेंगे कि बहनजी कब बाबासाहेब का अनुसरण करेंगी और बौद्ध धर्म ग्रहण करेंगी। मेरा जवाब है कि मैं बौद्ध धर्म की दीक्षा लूंगी लेकिन सही समय पर। मेरे साथ बड़ी संख्या में लोग धर्म परिवर्तन करेंगे।’

मायावती, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव(Maharashtra Assembly Election) के लिए प्रचार करने नागपुर पहुंची थी जहां उनका ये बड़ा ब्यान सामने आया है। मायावती ने ये भी कहा कि ,मैं बड़ी संख्या में लोगों के साथ धर्म परिवर्तन करूंगी, यानी ये इवेंट मायावती के घर्म परिवर्तन के साथ-साथ एक तरह का बसपा का शक्ति प्रदर्शन भी होगा। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने यह भी कहा कि , ‘धर्म परिवर्तन का यह काम तभी संभव होगा जब बाबासाहेब के अनुयायी राजनीति के क्षेत्र में उनके बताए रास्ते पर चलेंगे।’

महाराष्ट्र और हरियाणा की राजनीति में इस वक्त जबरदस्त हलचल है, 21 अक्टूबर को आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियां कमर कस चुकी हैं। चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर एक ही चरण में मतदान होगा। राज्य में बीजेपी-शिवसेना और कांग्रेस-एनसीपी का गठबंधन आमने-सामने है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1