JEE Main Exam

जेईई मुख्य परीक्षा की तारीखों में बदलाव,ऐसे करें आवेदन

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जेईई मुख्य परीक्षा की तारीखों में बदलाव की घोषणा की है। शिक्षा मंत्री ने कहा है कि JEE Main 2021 का चौथा सत्र अब 26, 27 और 31 अगस्त और 1 और 2 सितंबर को आयोजित होगा।

इससे पहले, इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा का तीसरा सेशन 20 से 25 जुलाई तक और चौथा सेशन 27 जुलाई से 2 अगस्त तक आयोजित होने वाला था। हालांकि, COVID की स्थिति के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई थी।

NTA ने कहा था कि JEE (Main)-2021 के शेष दो सेशन 20 जुलाई, 2021 से फिर से शुरू होंगे. महामारी को दूर करने के लिए, शहरों की संख्या 232 से बढ़ाकर 334 कर दी गई थी। इस महीने की शुरुआत में, एनटीए ने कहा कि JEE Main परीक्षा के स्थगित सत्र पिछले 660 के बजाय सभी सेशन में 828 केंद्रों पर आयोजित किए जाएंगे।

पुराने शेड्यूल के अनुसार, JEE मेंस की परीक्षा की तारीख ऐसे तय की गई थी-

जेईई परीक्षा 2021 फरवरी सत्र की परीक्षा – 23,24,25, 26 फरवरी 2021

जेईई परीक्षा 2021 मार्च सत्र की परीक्षा- 15,16,17, 18 मार्च 2021

जेईई परीक्षा 2021 अप्रैल सत्र की परीक्षा – 27,28,29, 30 अप्रैल 2021

जेईई परीक्षा 2021 मई सत्र की परीक्षा – 24,25,26 27, 28 मई 2021. इसमें JEE Main 2021 के फरवरी और मार्च में परीक्षा आयोजित किए गए थे लेकिन अप्रैल और मई की परीक्षाएं COVID-19 की वजह से रोक दी गई थी।

JEE Main 2021 के लिए ऐसे करें आवेदन

जेईई मेन की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

होम पेज पर दिख रहे ‘JEE Main 2021: New Registration and Registration’ लिंक पर क्लिक करें।

अब खुल रहे नए पेज पर खुद को रजिस्टर्ड करके यूजर आईडी और पासवर्ड बनाएं।

अब लॉगइन आईडी से लॉगइन करके आवेदन फॉर्म को पूरा करें।

आवेदन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट ले लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1