बिहार का रण: JDU और LJP में तल्खी बढ़ी, नीतीश को PM मोदी का कृपापात्र नेता बताया

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले JDU और LJP के बीच हुआ विवाद सुलझने के बदले बढ़ता ही जा रहा है। बीते सोमवार को जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार में मंत्री विजेंद्र यादव ने LJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान को “लड़का बच्चा” कह दिया।

चिराग पासवान पर हमला करते हुए विजेंद्र यादव ने कहा, “चिराग पासवान लड़का बच्चा है। बच्चे को कितना अनुभव है? वह तो कल पैदा हुआ है।” JDU के नेता की ओर से चिराग पासवान को लड़का बच्चा कहे जाने को लेकर LJP ने भी जवाबी हमला बोला और पार्टी के प्रवक्ता अशरफ अंसारी ने नीतीश कुमार को PM नरेंद्र मोदी की कृपा से बनने वाला CM बता दिया।

अशरफ अंसारी ने कहा, “विजेंद्र यादव जैसे बड़े-बड़े नेता JDU में भरे पड़े हैं। वे यह बात भूल जाते हैं कि नीतीश कुमार की सरकार PM नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद पर टिकी हुई है। बिहार सरकार बिहारियों को महामारी काल में मार रही है और अगर कोई बिहारियों की हक की आवाज उठाता है तो इन लोगों को चुभता है। JDU के नेता का एकमात्र मकसद होता है नीतीश कुमार की चाटुकारिता करना और अपना चेहरा चमकाना। यह लोग भूल जाते हैं कि नीतीश कुमार PM नरेंद्र मोदी की कृपा पर CM बने हुए हैं”।

इससे पहले भी JDU और LJP नेताओं के बीच जुबानी जंग की कई खबरें आ चुकी हैं। दोनों पार्टियों के नेता एक-दूसरे पर निशाना साधने में लगे हैं। बिहार चुनाव से पहले दोनों पार्टियों में तल्खी ज्यादा तेजी से बढ़ती दिख रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1