जयललिता की बायोपिक ‘थलाइवी’ का फर्स्ट टीजर रिलीज

इस फिल्म में एक्ट्रेस और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की रोल कंगना निभा रही हैं। कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने सोशल मीडिया पर फिल्म का लुक जारी करते हुए लिखा, ‘हम उस महान हस्ती को जानते हैं लेकिन उसकी कहानी कहना अभी बाकी है।’ इसके अलावा उन्होंने टीजर शेयर करते हुए लिखा था कि आप सभी को अगले साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म का टीजर जरुर देखना चाहिए। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रानौत अपनी जबरदस्त और बेबाक अंदाज की वजह से खबरों में बनी रहती हैं। इन दिनों कंगना रानौत जयललिता पर बनी फिल्म ‘थलाइवी’ की वजह से सुर्ख़ियों में हैं। इस फिल्म का फर्स्ट टीजर रिलीज हो चुका है।

1.33 मिनट के इस टीजर में कंगना को 60 के दशक का डांस करते हुए देखा जा सकता है। इस तरह के स्टेप्स सबसे पहले फेमस पॉप स्टार एल्विस प्रेस्ले ने मशहूर किए थे और देश में शम्मी कपूर ने इस तरह के डांस को फेमस बनाया था जिसके बाद उस दौर की कई फिल्मों में इस तरह के स्टेप्स को दोहराया जाता था। वहीं डांस के बाद कंगना मुख्यमंत्री जयललिता के तौर पर दिखाई देती हैं। हालांकि उनके इस लुक को लेकर लोग उन्हें काफी ट्रोल भी कर रहे हैं।

इस फिल्म के प्रोड्यूसर ने ट्विटर अकाउंट पर कंगना के मेकअप के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था, ‘फिल्म में कंगना के चार लुक होंगे, जिसमें उन्हें अलग-अलग उम्र में दिखाया जाएगा। कंगना के मेकओवर के लिए हमने हॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट जेसन कोलिंस को हायर किया है।’ जेसन कोलिंस ने हॉलीवुड फिल्म कैप्टन मार्वल, हंगर गेम्स और ब्लेड रनर जैसी फिल्मों में प्रोस्थेटिक्स का काम किया है।

इस फिल्म में जयललिता के किरदार को निभाने के लिए कंगना रनौत ने काफी तैयारियां की है। वे भरतनाट्यम सीख रही हैं। इसके अलावा वे तमिल भाषा भी सीख रही हैं। इस फिल्म के टीजर में भी कंगना उस दौर का डांस करती हुईं देखी जा सकती है। जयललिता लगभग 14 साल तक तमिलनाडु की सीएम रही हैं। वह राजनीति में आने से पहले एक्ट्रेस थीं। 2016 में जयललिता ने 68 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था।

जानकारी के मुताबिक इस फिल्म को विजय ने डायरेक्ट कर रहे हैं। यह फिल्म 26 जून 2020 को रिलीज होगी। इस फिल्म को तीन भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1