J-K: बारामूला में पाकिस्तान ने किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, 3 जवान घायल

जहां इस वक्त दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है सभी देशों का कोरोना से निजात पाना ही एक मात्र लक्ष्य बन गया है वहीं दूसरी ओर भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान इस संकट काल में भी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। बता दें पाकिस्तानी सेना ने बीते शुक्रवार को एक बार फिर से संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, और नियंत्रण रेखा के पास जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में भारी गोलीबारी की, जिसमें तीन जवान घायल हो गए। सेना से जुड़े सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 1 मई को लगभग शाम 4 बजे पाकिस्तानी सेना ने जम्मूकश्मिर के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा से लगे रामपुर सेक्टर में अकारण संघर्ष विराम का उल्लंघन कर गोलाबारी शुरू कर दी। जिसमें तीन जवानों के घायल होने की खबर है। वही भारतीय सेना की ओर से भी इस गोलेबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया।

आपको बता दें इससे पहले जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में बीते गुरुवार देर रात को पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए नियंत्रण रेखा पर मौजूद भारतिय चौकियों पर मोर्टार से गोलाबारी की थी। जिससे एक शख्स की मौत हो गई थी, जबकि दूसरा अन्य घायल हुआ था।

इससे पहले भी कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में पाकिस्तान ने संघर्ष विराम उल्लंघन किया था। जिसके जवाब में भारतीय सेना ने कार्रवाई की थी, और भारतीय सेना के जवानों ने आतंकवादी लॉन्च पैड को निशाना बनाया था। भारत की इस जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सीमा में स्थित दुश्मनों को भारी नुकसान हुआ था। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों पर हमला कर उसे तहत-नहस कर दिया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1