कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट आने वाले 21 जून को आयोजित किया जाएगा। वहीं जो उम्मीदवार क्लैट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो 18 मई तक फॉर्म भर सकते हैं। वहीं खबर है कि इस बार क्लैट का एग्जाम नए पैटर्न के साथ आयोजित किया जाएगा। इस एग्जाम के जरिए अंडर ग्रेजुएट (UG) और पोस्ट ग्रेजुएट (PG) लॉ कोर्सेस में एडमिशन दिया जाता है। देश में 22 लॉ यूनिवर्सिटी इस कोर्स को कराती हैं।
आपको बता दें कि नवंबर 2019 में कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने क्लैट के एग्जाम और सवालों के पैटर्न में बदलाव की घोषणा की थी। परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को अब 200 के बजाए 150 सवाल ही करने होंगे। CLAT 2020 में सवाल इंग्लिश लैंग्वेज, करेंट अफेयर्स, जनरल नॉलेज, लीगल रीजनिंग, लॉजिकल रीजनिंग और क्वांटेटिव तकनीक से पूछे जाएंगे।