तीनों सेनाएं कोरोना वॉरियर्स का 3 मई को करेंगी सम्मान- जनरल बिपिन रावत

देश में कोरोना महामारी से निपटने के लिए जिस तत्परता के साथ कोरोना वॉरियर्स काम कर रहे हैं, वो वाकई तारीफ के काबिल हैं। ऐसे में देशभर के सभी डॉक्टरों, नर्सों, स्वच्छता कर्मचारियों, पुलिस, होमगार्ड, डिलीवरी बॉय और मीडिया कर्मियों का 3 मई को तीनों सेनाए सम्मान करेंगी। इस बात की जानकारी चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा। इस दौरान उन्होंने कोरोना वॉरियर्स का धन्यवाद किया। साथ ही उन्होंने बताया कि तीनों सेनाएं कोरोना वॉरियर्स का खास तरीके से सम्मान भी करेंगी। इस बाबत ज्यादा जानकारी देते हुए जनरल बिपिन रावत ने कहा कि 3 मई को देश कुछ खास चीजों का गवाह बनेगा। एयरफोर्स श्रीनगर से लेकर त्रिवेंद्रम और असम के डिब्रुगढ़ से लेकर गुजरात के कच्छ तक फ्लाइपास्ट करेगी। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि नौसेना अपनी ओर से अपने युद्धपोतों को तीन मई को शाम को तटीय क्षेत्रों में तैनात करेगी. नौसेना के युद्धपोत से रोशनी की जाएगी और उसके चॉपरों के ज़रिए अस्पतालों पर फूल की पंखुड़ियां बरसाईजाएंगी।

वहीं आर्मी अपनी ओर से देश के लगभग हर ज़िले में कुछ जगहों पर कोरोना वायरस अस्पतालों में माउंटेन बैंड डिस्प्ले आयोजित करेगी। देशभर के पुलिस बलों के समर्थन में पुलिस मेमोरियरल पर सशस्त्र बल 3 मई को माल्यार्पण भी करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1