झारखंड बोर्ड ने 10वीं क्लास का जारी किया रिजल्ट, जानें कैसे करें चेक

झारखंड अकेडमिक काउंसिल ने 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जारी किया गया है। JAC 10वीं क्लास की परीक्षाएं अपने तय शेड्यूल के हिसाब से ही फरवरी में पूरी हो गई थीं, लेकिन कोरोनावायरस लॉकडाउन के चलते 10वीं की उत्तरपुस्तिकाओं की मूल्यांकन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई थी। मूल्यांकन की प्रक्रिया 28 मई से 67 केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करके शुरू की गई थी। साल 2019 में 70.77 फीसदी छात्र झारखंड के बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में सफल हुए थे। बीते साल रिजल्ट 18 मई को घोषित कर दिया गया था। वहीं इस साल 8 जुलाई को 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी किया गया है।


ऐसे चेक करें रिजल्ट
आधिकारिक वेबसाइट में लॉग इन करें।
10वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करे।
मांगी जा रही जानकारी टाइप करें।
सबमिट करते ही रिजल्ट आपके सामने होगा।

आपको बता दें कि जेएसी की 8वीं और 9वीं के रिजल्ट जून में ही जारी किए जा चुके हैं। 11वीं का रिजल्ट 4 जुलाई को घोषित किया जा चुका है।

वहीं, मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने 4 जुलाई को 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है। खास बात ये है कि इस बार 10वीं की परीक्षा में 15 स्टूडेंट्स ने 100 फीसदी नंबरों के साथ टॉप किया है। मध्य प्रदेश बोर्ड की तरफ से जारी टॉप 10 की लिस्ट में 360 स्टूडेंट्स शामिल हैं। वहीं, इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा में 62.84 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। पिछले साल की तुलना में इस साल मध्य प्रदेश 10वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट बेहतर आया है। पिछले साल 10वीं क्लास का कुल पास प्रतिशत 61.32 फीसदी था, जबकि इस साल 62.84 फीसदी स्टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1