क्या अमेरिका की मदद से यूक्रेन बना रहा जैविक हथियार? रूस का चौंकाने वाला दावा

क्या अमेरिका (America) की मदद से यूक्रेन (Ukraine) जैविक हथियार (biological weapons) बना रहा है? रूस (Russia) ने यह चौंकाने वाला दावा एक सवाल पूछ कर किया है. रूस ने बुधवार को अमेरिका से पूछा है कि वह दुनिया को बताए कि उसने यूक्रेन में एक सैन्य जैविक कार्यक्रम (military biological programme) की मदद क्‍यों की ? इस सवाल ने अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर सियासी माहौल गरमा दिया है. दरअसल रूस के यूक्रेन पर हमले के बीच तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. रूस ने पहले भी अमेरिका पर आरोप लगाया था कि वह यूक्रेन में जैविक हथियार बना रहा है.

रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने सीधे अमेरिका से पूछा है कि वह स्‍पष्‍ट करें कि आखिर उसने यूक्रेन में सैन्‍य जैविक कार्यक्रम की मदद क्‍यों की. हालांकि इन आरोपों पर यूक्रेन और अमेरिका दोनों ने खंडन करते हुए आरोपों को बेतुका बता दिया है. विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने आरोपों की झड़ी लगाते हुए कहा कि ‘हम विशेष सैन्य अभियानों के हिस्से के रूप में सामने आए तथ्यों की पुष्टि करते हैं, जो सैन्य जैविक कार्यक्रमों के साक्ष्य को मिटाने के एक आपातकालीन प्रयास की गवाही देते हैं.’

ज़खारोवा ने संवाददाताओं से कहा कि हम विशेष सैन्य अभियानों के कारण सामने आए तथ्‍यों की पुष्टि करना चाहते हैं, हम पूछ रहे हैं कि आप ( अमेरिका) वहां क्‍या रहे थे? हम यहां शांतिपूर्ण उपयोग या उनके वैज्ञानिक लक्ष्यों के बारे में बात नहीं कर रहे हैं. इन (कार्यक्रमों) को ‘यूएस डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस’ द्वारा वित्तपोषित किया गया था.

यूक्रेन में कथित सैन्य जैविक कार्यक्रम के बारे में पहले के रूस के लगाए गए आरोपों के जवाब में, मंगलवार को पेंटागन के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह बेतुका और स्पष्ट रूप से गलत सूचना है. इधर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्‍की के एक प्रवक्ता ने कहा कि यूक्रेन इस तरह के किसी भी आरोप से सख्ती से इनकार करता है. अपनी ब्रीफिंग में ज़खारोवा ने कहा कि इस संबंध में प्रवक्‍ता जवाब न दें बल्कि अमेरिकी रक्षा विभाग और संयुक्त राज्य के राष्ट्रपति प्रशासन यूक्रेन में कार्यक्रमों के बारे में आधिकारिक तौर पर वैश्विक समुदाय को समझाने के लिए बाध्य हैं. हम विवरण मांगते हैं. हम मांग करते हैं और दुनिया इंतजार कर रही है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1