IPL STORIES

IPL STORIES: नियमों में बड़ा बदलाव, अब टॉस के बाद भी प्‍लेइंग-11 में बदलाव किया जा सकता है

आईपीएल (IPL 2023) की शुरुआत होने में अब केवल एक सप्‍ताह का ही वक्‍त बचा है. सभी टीमें अपनी तैयारी पूरी करने में लगी हैं. इसी बीच यह जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि बीसीसीआई ने आईपीएल के एक अहम नियम में बदलाव किया है. अबतक टॉस से पहले ही मैदान में उतरने वाली दोनों टीमों को अपने प्‍लेइंग इलेवन की जानकारी देनी होती थी. ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार नए नियम के तरत टॉस के बाद भी दोनों टीमों के पास अपनी टीम में बदलाव की छूट होगी. यह नियम पहले SAT20 लीग में लाया गया था. आईपीएल दूसरी ऐसी टी20 लीग बन गई है जिसमें इस नियम को जोड़ा गया है.

https://www.youtube.com/shorts/4iYHp2hTdi8

अबतक इस्‍तेमाल में लाए जा रहे नियम के मुताबिक टॉस के लिए आते वक्‍त कप्‍तान अपने प्‍लेइंग इलेवन की शीट लेकर आते हैं. यही लिस्‍ट आधिकारिक ब्रॉडकास्‍टर को दे दी जाती है. टॉस में चाहे वो पहले बैटिंग करे या फील्डिंग, 11 सदस्‍यीय टीम में बदलाव का कोई मौका नहीं दिया जाता था. रिपोर्ट के मुताबिक अब कप्‍तान टॉस के वक्‍त दो शीट लेकर आ सकता है. टॉस जीतने और हारने की स्थिति में वो अपनी शीट में बदलाव कर सकता है. ऐसा करने से वो प्‍लेइंग कंडीशन के अनुसार अतिरिक्‍त पेसर या स्पिनर को जोड़ पाएगा. साथ ही अतिरिक्‍त बल्‍लेबाज को खिलाने या नहीं खिलाने में भी इससे मदद मिलेगी.

तय समय में ओवर पूरे नहीं हुए तो…

बीसीसीआई की तरफ से दो छोटे-छोटे बदलाव खेलने की कंडीशन को लेकर भी किए गए हैं. अगर विकेटकीपर या फील्‍डर मैदान पर गलत हरकत करता पाया जाता है तो गेंद को डेड बॉल करार देते हुए बैटिंग कर रही टीम के खाते में पांच अंक सीधे जोड़ दिए जाएंगे. साथ ही तय समय में ओवर खत्‍म नहीं कर पाने पर भी फील्डिंग टीम को इसका खामियाजा भुगतना होगा.

नियम के तहत 75 मिनट के अंदर फील्डिंग कर रही टीम को अपने 20 ओवर डालने होते हैं. अगर 75 मिनट के अंदर बॉलिंग कर रही टीम 18 ओवर ही डाल पाती है तो बाकी बचे दो ओवरों में पांच की जगह केवल चार फील्‍डर को ही 30 यार्ड के सर्कल के अंदर रहने की छूट दी जाएगी.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1