भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 स्टार सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज को कभी भी याद नहीं करना चाहेंगे. 3 मैचों की सीरीज के किसी भी मैच में वो खाता नहीं खोल पाए. पहली गेंद पर आउट होकर वापस लौटने के बाद उनके नाम एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया जिसे दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं याद रखना चाहेगा. सूर्यकुमार यादव से पहले कोई भी भारतीय बल्लेबाज कभी लगातार तीन मैच में बिना खाता खोले वापस नहीं लौटा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज सूर्यकुमार यादव के लिए किसी बुरे सपने की तरह रही. आईसीसी विश्व कप से पहले संभावित टीम में जगह बनाने के लिए यहां से हर एक मैच बेहद अहम है. ऐसे में टी20 में अपना जलवा जमकर बिखेरने वाले सूर्यकुमार यादव ने बहुत ही शानदार मौका गंवाया. श्रेयस अय्यर के चोटिल होने की वजह से उनको प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई थी. लगातार तीन मैच में सूर्यकुमार ने हाथ आए इस मौके को गंवाया.
सूर्यकुमार के शून्य की हैट्रिक
भारतीय टीम के टी20 स्टार सूर्यकुमार यादव वनडे सीरीज के लगातार तीन मैच में पहली गेंद पर बिना खाता खोले वापस लौटे. मुंबई में खेले गए पहले वनडे में सूर्यकुमार यादव को मिचेल स्टार्क ने पहली गेंद पर lbw कर वापस भेजा. विशाखापत्तनम वनडे में भी स्टार्क ने सूर्यकुमार यादव के खिलाफ एक्शन रिप्ले दिखाया और शून्य पर विकेट गंवाया. चेन्नई में खेले गए तीसरे वनडे में सूर्यकुमार यादव को एश्टन एगर ने क्लीन बोल्ड कर शून्य पर वापस जाने पर मजबूर कर दिया.
लगातार तीन शून्य का रिकॉर्ड
भारतीय खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर के नाम पर 1994 में 3 बार लगातार शून्य पर आउट हो चुके हैं. वहीं अनिल कुंबले (1996), जहीर खान (2003), इशांत शर्मा (2011), जसप्रीत बुमराह (2017) के बाद अब सूर्यकुमार यादव (2023) भी वनडे में तीन बार लगातार आउट हुए. वैसे एक ही सीरीज में यह शर्मनाक रिकॉर्ड बनाने वाले सूर्या पहले भारतीय हैं.