छठ पर कौन-कौन सी स्पेशल ट्रेन चल रही हैं, देखिए पूरी लिस्ट

त्योहारों का सीजन में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलने में मुश्किल होती है, ऐसे में भारतीय रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।छठ में लोगों की भीड़ को देखते हुए 30 अक्तूबर को ‘पूजा स्पेशल’ दो ट्रेन चलेंगी। बता दें कि पहली ट्रेन बिलासपुर, राउरकेला, रांची, बोकारो, गोमो व गया होते हुए पटना जायेगी, तो वहीं दूसरी ट्रेन रांची-जयनगर-रांची सुविधा स्पेशल होगी।

ट्रेन संख्या 08295/08296 दुर्ग-पटना-दुर्ग स्पेशल ट्रेन 30 तारीख को दुर्ग से शाम 4:00 बजे खुलेगी और रात 2:45 पर हटिया पहुंचेगी। हटिया से ट्रेन रात 2:50 पर चलेगी और 3:05 बजे रांची पहुंचेगी। यहां से ट्रेन 3:15 बजे खुलेगी और दिन के 11:45 पर पटना पहुंचेगी, पटना से वापसी में यह ट्रेन दिन के 12:30 बजे चलेगी और इसी दिन रात में 10:05 पर रांची और 10:25 पर हटिया पहुंचेगी, इसके बाद यह ट्रेन राउरकेला सहित अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन सुबह 09:45 पर दुर्ग पहुंचेगी।

https://youtu.be/SwF-8X-PdZg

इस त्योहार स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी (Three Tier AC) का एक, स्लीपर (Sleeper) के 15 और एसएलआर (Sleeper) के दो कोच हैं। वहीं रांची-जयनगर के बीच बोकारो, धनबाद, चितरंजन, झाझा, किउल, बरौनी व दरभंगा होते हुए ट्रेन संख्या 80627/80628 चलेगी। गाड़ी संख्या 80627 रांची – जयनगर सुविधा स्पेशल रांची से दिन के 02:05 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 07:45 बजे जयनगर पहुंचेगी। इसी दिन रात में ये ट्रेन 19:30 बजे जयनगर से खुलेगी और अगले दिन 11:35 बजे रांची पहुंचेगी। इस ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के एक, स्लीपर के छह, सामान्य श्रेणी के पांच और एसएलआर के दो कोच हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1