राजधानी का बाजार छठ पर्व के लिए सज कर तैयार हो गया है। खरीदारी करने के लिए छठव्रतियों का आना भी शुरू हो गया है। लोग अपनी क्षमता और जरूरत के अनुसार सामान की खरीदारी कर रहे है। मंगलवार को बाजार में कम भीड़ होने से लोग सामान की खरीदारी करते नजर आए. दुकानदारों के अनुसार बुधवार से बाजार में अधिक भीड़ होने की संभावना है। इस बार पूजा सामग्री की कीमत पिछले साल की तुलना में घटी है।
बांस सूप – 60 से 70 रुपये
दउरा – 150 से 250 रुपये
नारियल – 30 रुपये
आम लकड़ी- 80 से 100 रुपये
पीतल बर्तन-
बाजार में पीतल से बने बर्तनों में सूप से लेकर थाल तक उपलब्ध है। इसकी कीमत वजन के आधार पर तय होती है। दुकानदारों के अनुसार लोग पूजा में इन्हीं बर्तनों का उपयोग करते है। इसकी वजह से इनकी अधिक मांग होती है। बजट के हिसाब से श्रद्धालु हल्के या भारी बर्तन खरीदते है। अभी बाजार में आये सूप में सूर्य से लेकर कई तरह की कलाकृति बनी हुई है। कई में जय छठ माई भी लिखा हुआ है।
आम की लकड़ी-
खरना के दिन शाम में देवताओं के पूजा में पेश किए जाने वाले गुड़ के खीर, रोटी और अन्य भोग इसी लकड़ी से बनाई जाती है।