कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक आज, LAC और कोरोना समेत कई मुद्दों पर चर्चा

आजकांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में वर्किंग कमिटी की बैठक होगी। सूत्रों की माने तो आज की बैठक सुबह 11 बजे शुरू होगी। जिसमें कांग्रेस एक बार फिर से केंद्र की मोदी सरकार को घेरने की कोशिश करेगी। वहीं आज की बैठक में खासतौर पर चीन के साथ सीमा विवाद के बीच लद्दाख की गलवान घाटी में हुई 20 भारतीय जवानों की शहादत के मुद्दे पर केंद्र सरकार को निशाना बनाया जाएगा। वहीं भारतीय सैनिकों की शहादत और इस मोर्चे पर मोदी सरकार के रवैए को लेकर सीडब्ल्यूसी में चर्चा के बाद प्रस्ताव पारित किया जाएगा। वहीं देश में हर दिन बढ़ते कोरोना के कहर और बीते कई दिनों से लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों पर भी चर्चा संभव है। आज की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी जिसमें मनमोहन सिंह, राहुल गांधी समेत पार्टी के कई बड़े नेता शामिल होंगे।

बता दें बीते दिनों पीएम मोदी के साथ हुई सर्वदलीय बैठक में भी कांग्रेस ने भारत चीन सीमा पर चल रहे तनाव पर कई तीखे सवाल किए थे। वहीं कांग्रेस ने मोदी सरकार पर आरोप भी लगाया था कि भारत सरकार चीनी घुसपैठ पर गुमराह करने में लगी है। मोदी सरकार लागातार इस बात से इनकार रही है कि चीनी सेना ने भारत की जमीन पर कब्जा नहीं किया है। लेकिन सच कुछ और है। इस मद्दे को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी सवाल खड़े कर चुके हैं।

वहीं पार्टी सूत्रों की माने तो कोरोना महामारी के बीच लगातार बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों पर आने वाले दिनों में कांग्रेस देशव्यापी आंदोलन कर सकती है। देशव्यापी आंदोलन पर भी आज होने वाली बैठक में चर्चा की जा सकती है, और चर्चा के बाद इस पर मुहर लग सकती है। बता दें इस मुद्दे पर पिछले दिनों में सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा था।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1