हंदवारा में जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 6 आतंकी सेना की गिरफ्त में

इस वक्त दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है सभी देशों का कोरोना से निजात पाना ही एक मात्र लक्ष्य बन गया है वहीं दूसरी ओर भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान इस संकट काल में भी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। बता दें बीते शनिवार देर शाम से ही उत्तरी कश्मीर के हंदवारा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। यह मुठभेड़ उस वक्त शुरू हुई जब हंदवारा के छंगमुल्ला गांव में छुपे आतंकियों ने तलाशी ले रहे सेना के जवानों पर अचानक हमला कर दिया। पिछले 6 घंटे से ज्यादा समय से यह मुठभेड़ जारी है। जानकारी की मुताबिक सुरक्षाबलों ने 5-6 आंतकियों को घेर लिया था। फिलहाल दोनों तरफ से गोलीबारी की जा रही है। खबर है कि मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। वहीं 1 अप्रैल से अब तक हुई अलग अलग मुठभेड़ में सेना ने अबतक 32 आतंकियों को ढेर कर दिया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ये आंतकी बीते 24 अप्रैल को पाकिस्तान की ओर से भारत आए थे। इन आतंकियों के साथ सेना की यह तीसरी मुठभेड़ है। बीते 24 अप्रैल को हंदवारा के हफ्रादा के जंगलों के रस्ते सीमा पार करके भारतीय इलाके में घुस आये थे और तभी सबसे पहली मुठभेड़ इनकी सना के जवानों से हुई थी।

आपको बता दें बीते शुक्रवार को एक बार फिर से संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, और नियंत्रण रेखा के पास जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में भारी गोलीबारी की थी। जिसमें तीन जवान घायल हो गए थे। सेना से जुड़े सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 1 मई को लगभग शाम 4 बजे पाकिस्तानी सेना ने जम्मूकश्मिर के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा से लगे रामपुर सेक्टर में अकारण संघर्ष विराम का उल्लंघन कर गोलाबारी शुरू कर दी थी। जिसमें तीन जवानों हो गए थे। वही भारतीय सेना की ओर से भी इस गोलेबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया गया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1