देश में कोरोना महामारी से निपटने के लिए जिस तत्परता के साथ कोरोना वॉरियर्स काम कर रहे हैं, वो वाकई तारीफ के काबिल हैं। ऐसे में देशभर के सभी डॉक्टरों, नर्सों, स्वच्छता कर्मचारियों, पुलिस, होमगार्ड, डिलीवरी बॉय और मीडिया कर्मियों का 3 मई यानी आज तीनों सेनाए सम्मान करेंगी। बता दें आज सुबह 10 बजे सुखोई-30, मिग-29, जगुवार जैसे फाइटर एयरक्राफ्ट हवा में करतब दिखा कर कोरोना वॉरियर्स का सम्मान करेगें। वहीं आज सुबह करीब 9 बजे हेलीकॉप्टर से दिल्ली के पुलिस वॉर मेमोरियल पर फूल बरसाए जाएंगे। इसके बाद 10 से 10:30 बजे तक दिल्ली-एनसीआर में कोरोना वॉरियर्स को एरियल सैल्यूट दिया जाएगा। इसके साथ ही एम्स नई दिल्ली, दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल, जीटीबी हॉस्पिटल, लोकनायक हॉस्पिटल, राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल, सफदरगंज हॉस्पिटल, श्री गंगाराम हॉस्पिटल, बाबा साहेब अंबेडकर हॉस्पिटल, मैक्स साकेत, रोहिणी हॉस्पिटल, अपोलो इंद्रप्रस्थ हॉस्पिटल और आर्मी हॉस्पिटल रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल पर फूल बरसाए जाएंगे। इसी तरह सी-130 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट दिल्ली एनसीआर के अन्य इलाकों में हवा में करतब दिखाएगा
वहीं करोना के खिलाफ जारी इस जंग में सभी कोरोना वॉरियर्स को का सम्मान करने के लिए नौसेना का एक चेतक हेलीकॉप्टर केरल के कोच्चि जिले के सरकारी अस्पताल में डॉक्टर्स और अन्य मेडिकल स्टाफ समेत सभी कोरोना वॉरियर्स को सम्मान देंगे। आपको बता दें कोच्चि में दक्षिणी नौसेना कमान, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ने जो आदेश दिए हैं उसके मद्देनजर भारतीय सशस्त्र बलों का प्रतिनिधित्व करते हुए वायरस योद्धाओं की दृढ़ता और प्रतिबद्ध प्रयासों के लिए पूरे देश की ओर से आभार और प्रशंसा व्यक्त किया जाएगा।
इंडियन आर्मी ने हर जिले में कोरोना अस्पतालों के पास करीब एक घंटे तक बैंड परफॉर्मेंस देगी। इसके जरिए कोरोना वॉरियर्स को सैल्यूट किया जाएगा। इसी तरह नौसेना अपनी जंगी जहाजों पर रोशनी करेगी।