क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में भारत गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में जीत के साथ सीरीज बराबर करने के इरादे से उतरेगा। इस मैच में चक्रवाती तूफान महा का खतरा भी मंडरा रहा है। भारत को दिल्ली में वायु प्रदूषण के बीच पहले टी-20 मैच में उलटफेर का शिकार होना पड़ा था और टीम को सात विकेट से शिकस्त मिली थी।
वेतन और अन्य मुद्दों को लेकर खिलाडि़यों की हड़ताल के बाद यहाँ आयी बांग्लादेश टीम के लिए यह नतीजा बेहतरीन है। भारत को पिछले कुछ समय में टी-20 में वैसी सफलता नहीं मिली है जैसी टीम ने वनडे और टेस्ट क्रिकेट में हासिल की है। भारत को इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर हार का सामना करना पड़ा जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज बराबर रही। भारत ने टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका का क्लीन स्वीप किया था। नियमित कप्तान विराट कोहली सहित कुछ सीनियर खिलाडि़यों की गैरमौजूदगी में युवा खिलाडि़यों के पास यह सीरीज अपनी क्षमता दिखाने का मौका है।
यह देखना होगा कि टीम प्रबंधन शिवम दुबे को एक और मौका देता है या केरल के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को अंतिम एकादश में शामिल करता है। कर्नाटक के बल्लेबाज मनीष पांडे को भी मौका मिल सकता है। भारत की अनुभवहीन गेंदबाजी भी टीम प्रबंधन के लिए चिंता का विषय है। तेज गेंदबाज खलील अहमद ने दिल्ली में चार ओवर में 37 रन लुटाए थे और 19वें ओवर में उनकी गेंदों पर विरोधी टीमें ने लगातार चार चौके मारे थे। दूसरे टी-20 में उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है। युजवेंद्रा सिंह चहल, क्रुणाल पांड्या और वॉशिंगटन सुंदर की स्पिन तिकड़ी को विरोधी टीम की रन गति पर अंकुश लगाने के अलावा विकेट भी चटकाने होंगे।
भारतीय टीम रविवार को रिव्यू लेने में फंस गई थी। LBW आउट होने के बाद रोहित ने रिव्यू बर्बाद किया तो दूसरी पारी में 9.3 ओवर में रोहित ने DRS नहीं लिया। अंपायर ने नॉटआउट दिया, लेकिन टीम ने रिव्यू नहीं लिया। अगर भारत रिव्यू लेता तो मुश्फिकुर आउट हो जाते। वहीं, इसी ओवर की आखिरी गेंद पर पंत ने सौम्य सरकार के खिलाफ कैच आउट की अपील की। चहल रिव्यू नहीं चाहते थे, लेकिन पंत के जोर देने पर रोहित ने रिव्यू लिया, लेकिन यह रिव्यू भी बर्बाद हो गया। अब रोहित को दूसरे मैच में सोच समझकर DRS लेना होगा।
दूसरी तरफ नौ टी-20 मैचों में भारत के खिलाफ पहली जीत दर्ज करने के बाद बांग्लादेश की टीम सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी। पहले मैच में टीम के सबसे बड़े स्टार मुश्फिकुर रहे जिन्होंने नाबाद 60 रन बनाए। सीनियर बल्लेबाजों की गैरमौजूदगी में टीम को रहीम से एक और अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। बांग्लादेश के गेंदबाजों विशेषकर स्पिनर अनिमुल इस्लाम और तेज गेंदबाज शैफुल इस्लाम ने पहले मैच में प्रभावित किया और वे इस लय को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे।