इस सदी की सबसे प्रतीक्षित फिल्म का इंतज़ार शायद अब ख़तम हो जाये, जब खानों की तिकड़ी आएगी नज़र एक साथ रुपहले पर्दे पर। अब तक इनसे फैंस को हमेशा एक शिकायत रहती है कि शाहरुख, सलमान और आमिर कभी एक साथ किसी फिल्म में नज़र नहीं आए हैं। सलमान और आमिर ने एक साथ ‘अंदाज़ अपना अपना’ जैसी फिल्म में काम किया. आमिर और शाहरुख, आशुतोष गोवारिकर की ‘पहला नशा’ में साथ दिखे। हालांकि शाहरुख-सलमान रेगुलर इंटरवल पर एक-दूसरे की फिल्मों में नज़र आते रहते हैं. ये दोनों साथ में ‘करण-अर्जुन’, ‘हम तुम्हारे हैं सनम’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘ओम शांति ओम’, ‘ट्यूबलाइट’ और ‘ज़ीरो’ जैसी फिल्म में नज़र आ चुके हैं। इन तीनों को पहली बार एक ही मंच पर न्यूज़ एंकर रजत शर्मा साथ लेकर आए। अपने शो ‘आप की अदालत’ के 21 साल पूरे होने की खुशी में।
३ दशक के बाद पहली बार शाहरुख, सलमान और आमिर एक ही फिल्म में साथ आ रहे हैं। फिल्मफेयर में छपी एक खबर के मुताबिक आमिर खान की अगली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में तीनों खान पहली बार स्क्रीनस्पेस शेयर करते दिखाई देंगे। फिल्मफेयर ने अपने सूत्रों के हवाले से बताया कि आमिर खान ने अपनी स्क्रिप्ट में सलमान और शाहरुख के लिए स्पेशल रोल रखा है। और ये कोई रेगुलर कैमियो-गेस्ट रोल्स नहीं हैं, बल्कि कहानी के लिहाज़ से भी काफी ज़रूरी हैं। शाहरुख ने जहां इस रोल के लिए अपनी सहमति दे दी है, वहीं सलमान के हां का इंतज़ार है। इस बारे में जल्द ही ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी किया जा सकता है।
‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर और ऑस्कर विनिंग फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ की ऑफिशियल रीमेक है। ओरिजिनल फिल्म में जो किरदार टॉम हैंक्स ने निभाया था, वो कैरेक्टर हिंदी रीमेक में आमिर खान प्ले करेंगे। वहीं फिल्म के मुख्य पात्र की प्रेमिका के रोल में करीना कपूर दिखाई देंगी। आमिर और करीना इससे पहले ‘3 इडियट्स’ और ‘तलाश’ जैसी फिल्म में एक-दूसरे के अपोजिट काम कर चुके हैं। ‘लाल सिंह चड्ढा’ को ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ बना चुके अद्वैत चंदन डायरेक्ट कर रहे हैं। 6 नवंबर को आमिर ने फिल्म का पहला टीज़र-मोशन पोस्टर रिलीज़ किया, जिसमें बैकड्रॉप में एक गाना बजता है और फिल्म की रिलीज़ डेट बताई जाती है।