देश में स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की बढ़ी संख्या, 48.49% कोरोना मरीज हुए ठीक

देश में कोरोना केस की संख्या बढ़कर ढाई लाख के पार पहुंच गई है। मौत के आंकड़े भी 7 हजार से ज्यादा पहुंच गए हैं। लेकिन गनीमत की बात ये है कि भारत में कोरोना को मात दे कर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है, जो एक अच्छा संकेत है। बता दें कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या में से अभी 1 लाख 25 हजार 381 है। तो वहीं 1 लाख 24 हजार 430 लोग ठीक हो चुके हैं। इन आंकड़ों के हिसाब से कुल कोरोना संक्रमितों में से आधे मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुकें है। यानी लगभग 50 प्रतिशत तक कोरोना के मरीज अब तक स्वस्थ्य हो चुके हैं।

आपको बता दें केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन ने 10 राज्‍यों के 38 जिलों के डीएम, नगर आयुक्त, जिला अस्पताल अधीक्षक और मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपलों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान घनी आबादी वाले शहरी इलाकों में संक्रमण के तेज प्रसार, घर-घर सर्वे करने का महत्व, लगातार जांच, चिकित्सकीय व्यवस्थाएं और कंटेनमेंट रणनीति जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही इन घनी आबादी वाले इलाको में जाकर सर्वे करने की सलाह दी गई। साथ ही कोरोना के नियंत्रण के लिए बुनियादी ढांचे और मानव संसाधन प्रबंधन के संबंध में ये सलाह दी गई कि स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे के लिए पर्याप्त योजना बनाई जाए। इतना ही नहीं पर्याप्त संख्या में निगरानी दल प्रदान किए जाएं साथ ही बेड की उपलब्धता प्रबंधन के लिए एक व्‍यवस्‍था बनाई जाए। जिससे इन इलाकों में बढ़ रहे मरीजों को बेड की कमी ना हो। इस बैठक में महाराष्ट्र, तेलंगाना, तमिलनाडु, राजस्थान, हरियाणा, गुजरात, जम्मू कश्मीर, कर्नाटक, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश के अधिकारी शामिल हुए।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1