schedule 2021

गेट परीक्षा का शेड्यूल जारी,जानिए कब होगी परीक्षा

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग एंट्रेंस परीक्षा के लिए डेट शीट जारी कर दी है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, गेट 2021 के लिए एप्लिकेशन विंडो 14 से 30 सितंबर तक gate.iitb.ac.in पर उपलब्ध होगी। एप्लिकेशन फॉर्म 7 अक्टूबर तक लेट फीस के साथ जमा किए जा सकते हैं। जमा किए हुए फॉर्म में सुधार करने की सुविधा 13 नवंबर तक उपलब्ध रहेगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड gate.iitb.ac.in पर 8 जनवरी से उपलब्ध होंगे।


5 फरवरी से 14 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। परीक्षा 2 अलग शिफ्ट्स में होगी। पहली सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक। शिफ्ट्स अभी टेंटेटिव हैं, यानी आगे चलकर शिफ्ट टाइमिंग में बदलाव हो सकता है। GATE 2021 में 2 नए सब्जेक्ट्स को जोड़ा जा रहा है एनवायरमेंटल साइंस एंड इंजीनियरिंग और ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस।

योग्यता- GATE 2021 की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में थोड़ी छूट दी गई है। अंडरग्रेजुएट कोर्स के थर्ड ईयर के स्टूडेंट्स गेट 2021 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे।

आईआईटी बॉम्बे ने एक बयान में कहा, “GATE-2021 में उपस्थित होने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया न्यूनतम 10 + 2 + 4 से न्यूनतम 10 + 2 + 3 कर दिया गया है। इसका मतलब यह है कि अंडरग्रेजुएट कोर्स के थर्ड ईयर के स्टूडेंट्स भी अब इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इससे उम्मीदवारों को अपने करियर को बेहतर बनाने के लिए अतिरिक्त अवसर मिलेंगे।”

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1