परीक्षा सेंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ीं धज्जियां, कई ने छोड़ी BEd प्रवेश परीक्षा

कोरोना संक्रमण काल के बीच प्रदेश स्तर पर सबसे बड़ी BEd की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 की परीक्षा दो पालियों में करवाई। कई केंद्रों पर शारीरिक दूरी के नियम की धज्जियां उड़ती दिखाई दी। वहीं अभ्यर्थियों की थर्मल स्कैनिंग के बाद एडमिड कार्ड की चेकिंग के बाद उन्हें एंट्री दी गई। वहीं महीनों से UP BEd प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने के बावजूद, कई छात्रों ने बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए परीक्षा छोड़ने का फैसला किया है।

कई उम्मीदवारों ने बताया कि उन्होंने कोरोनो वायरस संक्रमण के जोखिम के चलते 1 साल इंतजार करने के बाद अगले साल परीक्षा देने का फैसला लिया है। उनका कहना है कि कोई फर्क नहीं पड़ता कि अधिकारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग नियमों पर क्या दावा किया है, लेकिन जब एक केंद्र पर एक हजार से अधिक उम्मीदवार इकट्ठा होंगे, तो सुरक्षा निर्देशों को लागू करना कठिन होगा। यहां तक की जब लोग किराने की दुकानों पर दूरी नहीं बना पाते हैं, तो वे एक परीक्षा केंद्र पर ऐसा कैसे करेंगे जहां हर कोई जल्दी में होगा।

BEd प्रवेश परीक्षा में जहाँ परीक्षा केंद्र के भीतर अभ्यर्थियों में दूरी रखने का प्रयास किया गया। वही, अभ्यर्थियों के साथ आए स्वजनों की वजह से केन्द्रों के बाहर हुजूम रहा। कॉलेज के बाहर भीड़ को बाद में पुलिस ने दूर करने का प्रयास करते रहे। लेकिन फिर भी भीड़ लगी रही। बहुत से लोग बगैर मास्क के भी दिखे।

यह पहली बार है कि कोरोना की वजह से अभ्यर्थियों को कई बदलाव के बीच परीक्षा देनी पड़ रही है। जिसमें हर सेंटर को सैनिटाइज किया गया। एडमिट कार्ड के साथ मास्क की भी जांच हुई। हर कक्ष में अभ्यर्थियों को दूर दूर बैठाया गया तो दूसरी ओर मास्क लगाकर परीक्षा दे रहें हैं।

BEd संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 की राज्य समन्यवक प्रो अमिता बाजपेई ने बताया कि COVID-19 को देखते हुए अभ्यर्थियों/ कक्ष निरीक्षकों/ नोडल अधिकारियों की सुरक्षा के सभी प्रोटोकॉल एवं निर्देशों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से 12 बजे तक व दूसरी पाली दोपहर दो बजे से पांच बजे तक होगी। सभी अभ्यर्थियों को कम से कम एक घंटा पहले केंद्र पर रिपोर्ट करना अनिवार्य है। बता दें कि प्रवेश परीक्षा के लिए प्रदेश में 14 नोडल केंद्र, चार उपनोडल केन्द्र बनाये गये हैं। प्रदेश के 73 जिलों में 1089 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा में कुल 431904 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1