Minister Yogi Adityanath

UP में अगर आज चुनाव हों तो भी BJP गठबंधन को मिलेगी बंपर जीत, 42% को योगी पसंद हैं- सर्वे

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार विकास के पथ पर लगातार आगे बढ़ रही है. राज्य में निवेश की जो बयार बह रही है वो विपक्षी दलों के लिए 2024 में भी गले की फांस बनने जा रही है. लोकसभा चुनाव से एक साल पहले ही एक चैनल ने एक सर्वे किया है. इसके रिजल्ट से भी योगी सरकार का डंगा बजने की बात सामने आई है. इस सर्वे के मुताबिक 2024 लोकसभा चुनावों (LOKSABHA ELECTIONS) से पहले अगर आज ही चुनाव हो जाएं तो भी बीजेपी की अगुवाई वाला गठबंधन उत्तर प्रदेश में बड़ी सफलता हासिल कर सकता है.

सर्वे में बीजेपी गठबंधन की सभी चारों रीजन (पश्चिम यूपी, पूर्वांचल, बुंदेलखंड और अवध) में भारी जीत का अनुमान जताया गया है. इसके मुताबिक अगर अभी चुनाव होते हैं तो भी बीजेपी गठबंधन को 63 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 67 से 73 सीटें मिल सकती हैं. वहीं यूपी में मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी को महज 19 प्रतिशत वोट शेयर के मुताबिक मात्र 3 से 6 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं मायावती की बीएसपी 11 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 0 से 4 सीटें जीत सकती है.

सर्वे के मुताबिक कांग्रेस 4 प्रतिशत वोट शेयर लेकर 1 से 2 सीट ही जीतने में कामयाब होगी. अन्य को 3 प्रतिशत वोट शेयर मिलने का अनुमान जताया गया है.लेकिन उनका खाता खुलता नहीं दिख रहा है.खास बात ये है कि सर्वे का नतीजा उसी दिन सामने आया है जब योगी सरकार अपने सुशासन के 6 साल पूरे होने का जश्न मना रही है.

पश्चिम- बुंदेलखंड में बीजेपी को मिल रही भारी जीत
पश्चिम यूपी में किए गए सर्वे के मुताबिक बीजेपी गठबंधन को यहां 18 से 23 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं सपा को सिर्फ 2 से 5 सीटों और बीएसपी को 0-1 सीटों पर ही संतोष करना पड़ेगा.इसके अलावा कांग्रेस और अन्य को एक भी सीट मिलती नहीं सर्वे में नहीं दिख रही है.बता दें कि पश्चिम यूपी में कुल 27 लोकसभा की सीटें हैं. अगर यहां आज ही चुनाव हो जाएं तो भी बीजेपी इस जगह से भारी वोजों से जीत सकती है.

बुंदेलखंड रीजन में भी बीजेपी वोटर्स का दिल जीतने में कामयाब होती नजर आ रही है.बता दें कि बुंदेलखंड में लोकसभा की 4 सीटें हैं. सर्वे के मुताबिक इस रीजन में बीजेपी गठबंधन को 58 फीसदी वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है. मतलब यहां बीजेपी गठबंधन को 3 से 4 सीटें मिल सकती हैं. वहीं 19 फीसदी वोट शेयर के अनुमान के साथ सपा एक भी सीट नहीं जीत रही है. बीएसपी को भी एक भी सीट मिलती नहीं दिख रही है. जबकि कांग्रेस और अन्य का खाता भी खुलता सर्वे में नजर नहीं आ रहा है.

अवध और पूर्वांचल में बीजेपी लहर कायम
अवध क्षेत्र में लोकसभा की कुल 23 सीटें हैं. सर्वे के मुताबिक 23 सीटों के लिए होने वाली वोटिंग में बीजेपी गठबंधन को 18 से 23 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं सपा को अवध में भी 0 और बीएसपी को 0-1 सीट मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को 1 से 2 सीट और अन्य को एक भी सीट नहीं मिलती नहीं दिख रही है.सीएम योगी के गढ़ यानी पूर्वांचल में सर्वे के मुताबिक बीजेपी की लहर बरकरार है. यहां लोकसभा की कुल 26 सीटें हैं, जिनमें बीजेपी गठबंधन को 18 से 23 सीटें मिलने का अनुमान और सपा को 1 से 3 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस और अन्य का यहां खाता खुलता भी नहीं दिख रहा है.

सीएम योगी का कामकाज कितनों को लगा बेहतर?
सर्वे में सीएम के कामकाज को लेकर भी यूपी के लोगों से राय ली गई है. राज्य के 52 प्रतिशत लोगों ने योगी सरकार के कामकाज को बेहतर कहा. जब कि 27 प्रतिशत लोगों ने संतोषजनक और 21 प्रतिशत ने बेहद खराब बताया है. यूपी के सीएम के तौर पर किसका कामकाज अच्छा रहा इस पर भी लोगों की राय ली गई है.

42 प्रतिशत लोगों ने योगी आदित्यनाथ को बेहतर , जबकि 17 प्रतिशत ने कल्याण सिंह और 15 प्रतिशत ने मायावती के कामकाज को बेहतर माना. योगी सरकार के बुलडोजर एक्शन को 54 प्रतिशत लोगों ने माफिया के खिलाफ कारगर कहा. जब कि 31 प्रतिशत ने कुछ हद तक कारगर और 15 प्रतिशत ने इसे सिर्फ प्रचार का तरीका बताया.

सर्वे के मुताबिक लोकसभा में किस पार्टी को मिलेंगी कितनी सीटें?
पार्टी सीटें
बीजेपी 67-73
सपा 03-06
बसपा 00-04
कांग्रेस 01-02
अन्य 00

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1