यूपी के बुलंदशहर में दिन दहाड़े पति ने अवैध संबंध का विरोध करले पर पत्नी की गोली मारकर हत्याकर दी। हत्या के बाद आरोपी पति ने शव को ऊपर कमरे से सड़क पर फेंक मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक अगौता थाना क्षेत्र के ग्राम भैसरोली में अवैध संबंध का विरोध करने पर पति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक पति का किसी गैर महिला के साथ अवैध संबंध था। जिसके चलते दोनों के बीच बराबर झगड़ा होता था। बुधवार को झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि उसने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी और शव को छत से नीचे फेक मौके से फरार हो गया। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई हैं।