ICC Cricket World Cup 2023

ICC Cricket World Cup 2023: घर बैठे TV, मोबाइल और रेडियो से ऐसे देखें और सुनें मैचों का प्रसारण?

ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 अब एक दिन दूर रह गया है. गुरुवार 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप का आगाज हो रहा है. वर्ल्ड कप में 10 टीमें शामिल हो रही है. पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पिछली बार के चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. वहीं 19 नवंबर को वर्ल्ड कप का आखिरी मुकाबला भी इसी स्टेडियम में खेला जाएगा.

घर बैठे देखें क्रिकेट वर्ल्ड कप
वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच गत चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. जाहिर सी बात सभी लोग मैदान में जाकर मैच नहीं देख सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी मैदान पर मैच देखने नहीं जा रहे हैं तो आप किसी माध्यम से मैच देखने की योजना बना रहे होंगे. हम आपको घर बैठे मैच देखने में मदद करेंगे. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे घर बैठे पूरे वर्ल्ड कप की लाइव स्ट्रीमिंग कहां और कैसे देख पाएंगे.

टेलीविजन पर कैसे देखें वर्ल्ड कप 2023
अगर आप किसी कारण बस मैच देखने मैदान पर नहीं जा रहे हैं या आप घर से ही पूरे वर्ल्ड कप के मैचों को देखना चाहते हैं तो आप टीवी में स्टार स्पोर्ट्स चैनल लगाकर मैच देख सकते हैं. आप स्टार स्पोर्ट्स के किसी भी चैनल पर जाकर मैच का आनंद उठा सकते हैं, क्योंकि स्टार स्पोर्ट्स ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का ब्रॉडकास्टिंग राइट्स हासिल किया है. आप कई भाषाओं में घर बैठे मैच देख सकते हैं.

मोबाइल फोन पर भी देख सकते हैं मैच
मोबाइल फोन पर वर्ल्ड कप के मैचों को देखने के लिए आपके फोन में डिज्नी प्लस हॉटस्टार होना जरूरी है. क्योंकि इसी ऐप के माध्यम से आप मैचों की लाइव स्ट्रिमिंग देख सकते हैं. फोन से वर्ल्ड कप देखने वालों के लिए एक खुशखबरी भी है. इसबार आप बिना सब्सक्रिप्शन लिए मैचों का आनंद उठा सकते हैं.

रेडिया पर भी सुन सकते हैं लाइव कमेंट्री
टीवी, मोबाइल के अलावा क्रिकेट फैंस रेडियो के माध्यम से भी वर्ल्ड कप के सभी मैचों की लाइव कमेंट्री सुन सकते हैं. इसके लिए ऑल इंडिया रेडियो के डिजिटल चैंनल- इंडिया: प्रसार भारती पर जाना होगा. इसके साथ ही आईसीसी के ऑफिशियल डिजिटल ऑडियो पार्टनर डिजिटल 2 स्पोर्ट्स पर भी मैचों की लाइव कमेंट्री सुन सकते हैं.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1