Ujjwala Subsidy Hike

Ujjwala Subsidy: दिवाली से पहले केंद्र सरकार का तोहफा, अब इतने रुपये में मिलेगा उज्ज्वला सिलेंडर

Ujjwala Subsidy Hike: उज्ज्वला स्कीम मोदी सरकार के लिए हमेशा ही क्रांति का दूसरा नाम मानी गई है, जिसके जरिए सरकार ने महिलाओं को सीधा लाभ पहुंचाया है. अब इसी स्कीम को लेकर मोदी सरकार ने एक और बड़ा फैसला किया है. मोदी कैबिनेट की मीटिंग में उज्ज्वला योजना पर मिलने वाली सब्सिडी को बढ़ाने का बड़ा फैसला हुआ है जो कि स्कीम के लाभार्थियों के लिए एक खुशखबरी है. मोदी सरकार के फैसले के बाद अब उज्ज्वला लाभार्थियों को सिलेंडर 900 की बजाए 600 रुपये में मिलेगा.

बता दें कि पहले उज्ज्वला स्कीम के लाभार्थियों को 900 रुपये के एलपीजी सिलेंडर की खरीद पर 200 रुपये की छूट मिलती थी और सिलेंडर 700 रुपये का मिलता था लेकिन अब 200 रुपये मिल रही सब्सिडी को बढ़ाकर 300 रुपये कर दिया गया. ऐसे में अब लाभार्थियों को 900 का सिलेंडर 600 रुपये में मिलेगा.
अनुराग ठाकुर ने दी जानकारी

उज्ज्वला स्कीम के लाभार्थियों के लिए सब्सिडी में इजाफे का यह फैसला आज मोदी मंत्रिमंडल की बैठक में हुआ है. इस बैठक की अध्यक्षता खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे थे. सब्सिडी बढ़ने की जानकारी बैठक खत्म होने के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दी है.

क्या गेमचेंजर होगी ये स्कीम

गौरतलब है कि उज्ज्वला स्कीम मोदी सरकार की एक बेहद ही महत्वकांक्षी स्कीम रही है. इसके जरिए बीजेपी को चुनावों में वोट बैंक का भी बड़ा फायदा देखने को मिला है. ऐसे इस चुनावी सीजन में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा लिया गया ये फैसला मोदी सरकार के लिए एक गेमचेंजर हो सकता है.

बता दें कि पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की संख्या देशभर में 9.6 करोड़ से ज्यादा हो गई है. ऐसे में एक बड़ी आबादी को इस केंद्रीय कैबिनेट के फैसले का फायदा मिलने वाला है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1