healthy lifestyle

World Hepatitis Day 2022: क्या होता है हेपेटाइटिस? जानिए इसके लक्षण

World Hepatitis Day 2022: हेपेटाइटिस (hepatitis) लीवर से जुड़ी बीमारी है, जो वायरल संक्रमण की वजह से होती है। हेपेटाइटिस (hepatitis) होने पर लीवर में सूजन आ जाती है। ये 5 तरह के होते हैं, हेपेटाइटिस- ए,बी,सी,डी और ई।

हर साल लाखों लोग हेपेटाइटिस-बी और सी का शिकार होते हैं। हेपेटाइटिस (hepatitis) एक गंभीर बीमारी है और यही वजह है कि हर साल 28 जुलाई को दुनियाभर में हेपेटाइटिस (hepatitis) के बारे में लोगों के बीच जागरुकता बढ़ाने के लिए विश्व हेपेटाइटिस दिवस (World Hepatitis Day) मनाया जाता है। छोटे बच्चों को जन्म के बाद ही हेपेटाइटिस (hepatitis) का टीका लगा दिया जाता है, ताकि वे इस घातक बीमारी से बच सकें।
कैसे फैलता है हेपेटाइटिस?
हेपेटाइटिस (hepatitis) का मतलब उस अंग में सूजन होना होता है जो पोषक तत्वों को प्रोसेस करता है, खून को फिल्टर करता है, और संक्रमण से लड़ता है। यानी यह अंग लीवर है। लीवर में होने वाली सूजन को हेपाटाइटिस (hepatitis) कहते हैं। जब लीवर में सूजन या डैमेज होता है, तो लीवर का कार्य प्रभावित हो सकता है। ज्यादा शराब पीने, विषाक्त पदार्थ, कुछ दवाएं और कुछ चिकित्सीय स्थितियां हेपेटाइटिस की समस्या को जन्म देती है।
हेपेटाइटिस (hepatitis) आमतौर पर गंदे पानी और भोजन के सेवन होना शुरू होता है। हेपेटाइटिस-ए, ई के इन्फेक्शन की शुरुआत दूषित जल और दूषित भोजन से होती है। इसके अलावा खुले में शौच, हाथ न धोना और सीवर आदि की सफाई करने वाले लोगों में हेपेटाइटिस तेज़ी से फैलना शुरू होता है। वहीं हेपेटाइटिस-बी और सी संक्रमित व्यक्ति को लगाए गए इंजेक्शन को दोबारा किसी व्यक्ति में लगा देने से होती है। हेपेटाइटिस-बी से संक्रमित मरीज़ का खून किसी दूसरे व्यक्ति को चढ़ा देने से भी संक्रमण फैल सकता है। हेपेटाइटिस-बी और सी संक्रमित व्यक्ति से यौन संबंध बनाने से भी फैल सकता है। हेपेटाइटिस (hepatitis) से संक्रमित होने पर सबसे पहले मरीज के लिवर में खराबी होना शुरू होती है। संक्रमण की शुरुआत होने पर मरीज के लिवर में सूजन शुरू होती है और धीरे-धीरे लिवर खराब होने लगता है।
हेपेटाइटिस के लक्षण

  • पीलिया
  • मूत्र का रंग गहरा हो जाना
  • पेट दर्द और सूजन
  • भूख कम लगना
  • वज़न का घटना
  • मतली/उल्टी
  • ज़्यादा थकान रहना
बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1