Wuhan Sea Food

Covid-19: बड़ा खुलासा, चीन के किसी लैब से नहीं इस जगह से फैला था कोरोना वायरस

Covid-19: कोरोना वायरस (Coronavirus) की उत्पत्ति को लेकर तमाम तरह की थ्योरी सामने आ रही है। एक नई स्टडी में बताया गया है कि पूरी दुनिया में लाखों लोगों को मौंत की नींद सुलाने वाले कोरोना वायरस की उत्पत्ति चीन के वुहान के एनिमल मार्केट (Sea Food Market) में हुई थी। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक, इस बाजार से कोरोना वायरस (Coronavirus) जीवित जानवरों में से बाजार में काम करने वाले कर्मियों और फिर खरीदारी करने वाले खरीदारों तक में फैल गया था। इस शोध से यह पता चला है कि वायरस वुहान इंस्टीट्यूट आफ वायरोलाजी की लैब से नहीं निकला था।
शोध टीम ने पता लगाया

कोरोना (Corona) संक्रमण के शुरुआती दौर से दावा किया जा रहा था कि वायरस वुहान इंस्टीट्यूट आफ वायरोलाजी के लैब से लीक हुआ है, लेकिन कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय की अंतरराष्ट्रीय शोधकर्ताओं की एक टीम ने पता लगाया गया है कि वायरस सबसे पहले वुहान के एनिमल मार्केट में मिला था। इसी मार्केट से यह वायरस हर जगह फैला था।
आनलाइन प्रकाशित किया गया शोध
साइंस जर्नल ने मंगलवार को एक आनलाइन शोध प्रकाशित किया है, जिसमें बताया गया है कि कोरोना (Corona) महामारी का शुरुआती केंद्र वुहान का एनिमल मार्केट ही था और यह जानवर से इंसानों में फैला है। इम्यूनोलाजी और माइक्रोबायोलाजी विभाग में प्रोफेसर और शोध के सह-लेखक क्रिस्टियन एंडरसन ने कहा कि शोध इस ओर इशारा करता है कि यह वायरस वुहान के इसी विशेष बाजार से फैला है। उन्होंने कहा, ”जब तक मैंने इस मामले की पूरी तहकीकात नहीं की थी तब तक मैं इस बात मैं समझता था कि यह वायरस लैब से ही लीक हुआ है।
क्या कहते हैं शोधकर्ता
जोएल ओ ने कहा कि यह बेहद जरूरी है कि हम कोरोना (Corona) संक्रमण की उत्पत्ति के बारे में अधिक से अधिक जानकारी इकट्ठा करें, जिससे हमें भविष्य में इस खतरनाक महामारी को रोकने में मदद मिल सके। यूसी सैन डिएगो स्कूल आफ मेडिसिन में ग्लोबल पब्लिक हेल्थ के एक प्रोफेसर और संक्रामक रोगों के प्रभाग में एसोसिएट प्रोफेसर वर्थाइम ने भी कहा, ‘मुझे लगता है कि इस बारे में सर्वसम्मति रही है कि यह वायरस असल में हुआनन मार्केट से ही अस्तित्व में आया था। वुहान बाजार में कथित रूप से सांप, पक्षी और रैकून कुत्ते तथा जीवित जंगली जानवरों को बेचा जाता था।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1