bomb disposal squad

गुरुग्राम: लीला होटल में बम मिलने से मचा हड़कंप; मौके पर पहुंची पुलिस

दिल्ली (Delhi) से सटे गुरुग्राम के लीला होटल (Leela Hotel) में बम रखे जाने की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस (Gurugram Police) ने छानबीन शुरू कर दी है। सतर्कता बरतते हुए होटल को पूरी तरह से खाली करा लिया है और बम की तलाश शुरू कर दी गई है।

निरोधक दस्ते ने शुरू की पड़ताल

गुरुग्राम (Gurugram) शहर के एंबियंस माल में स्थित लीला होटल (Leela Hotel) बम निरोधक दस्ते ने जांच शुरू कर दी है। बम की तलाश के डॉग स्क्वाड को भी बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को दोपहर में होटल प्रबंधन की ओर से पुलिस को बम रखे होने की सूचना दी गई।
होटल प्रबंधन को यह जानकारी कहां से मिली यह जानकारी अब तक नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात शख्स ने होटल में बम रखे होने की जानकारी दी। इसके बाद होटल प्रबंधन ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को फोन पर दी।

होटल को कराया गया खाली
मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुग्राम पुलिस (Gurugram Police) ने सुरक्षा के मद्देनजर आनन-फानन में होटल को खाली करा लिया है। बम की सूचना पर होटल के बाहर सैकड़ों लोग जमा हो गए हैं।


स्थानीय पुलिस होटल के एक-एक रूम की तलाश कर रही है। इस दौरान होटल स्टाफ से पूछताछ शुरू कर दी गई है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1